एमपी कांग्रेस का तंज, एक्स अकाउंट पर लिखा- “सिंधिया ने केपी यादव से बदला लिया”
लोकसभा चुनाव के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था- केपी का ख्याल रखा जाएगा
भोपाल। राज्यसभा में ज्योतिरादित्य सिंधिया की रिक्त हुई जगह पर भाजपा की ओर से जॉर्ज कुरियन को उम्मीदवार बनाया गया है। इस फैसले से गुना के पूर्व सांसद केपी यादव को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि केपी यादव ने ही 2019 में भाजपा के टिकट पर सिंधिया को हराया था। इस बार उन्हें लोकसभा सांसद का टिकट नहीं मिला। राज्यसभा की उम्मीदें थी लेकिन उन्हें यहां से भी निराशा ही हाथ लगी। अब सवाल यह है कि केपी यादव का क्या होगा? राजनीतिक विशेषज्ञों की माने तो केपी को भाजपा संघठन में बड़ा पद या फिर आयोग का अध्यक्ष बनाया जा सकता है। हालांकि राज्यसभा की रेस से बाहर होने के बाद केपी यादव की भी प्रतिक्रिया नहीं आई है। उन्होंने फिलहाल चुप्पी साध ली है।
अमित शाह ने किया था केपी का ख्याल रखने का वादा
गुना सीट से चुनाव जीतने के बाद सिंधिया ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था। दरअसल पहले इस सीट से केपी यादव सांसद थे लेकिन इस बार यह सीट सिंधिया को दे दी गई। तब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बयान आया था कि वह केपी का ख्याल रखेंगे। अब जब राज्यसभा में भी केपी को जगह नहीं दी गई है तो अमित शाह का यह बयान काफी वायरल हो रहा हैं।
राज्यसभा सीट के लिए नरोत्तम मिश्रा की भी थी दावेदारी
मध्यप्रदेश में राज्यसभा की सीट के लिये काफी समय से गहमागहमी चल रही थी। राज्यसभा के लिए नाम की घोषणा होने के बाद से केपी यादव को बड़ा झटका लगा है। वहीं, उनके अलावा इस सीट के लिए मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को भी दावेदार माना जा रहा था। लेकिन उन्हें भी निराशा हाथ लगी। बता दें कि एमपी के पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा इस बार विधानसभा चुनाव में हार गए थे।
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने साधा भाजपा पर निशाना
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक बड़ा दावा करते हुए लिखा- “सिंधिया ने केपी यादव से बदला लिया। गुना लोकसभा से ज्योतिरादित्य सिंधिया को हराने वाले केपी यादव का पहले लोकसभा टिकट काटा गया, उसके बाद राज्यसभा जाने से भी रोक दिया गया।” साथ ही कांग्रेस ने जातिवाद का आरोप लगाते हुए सीएम मोहन यादव से भी सवाल किया। पार्टी की ओर से लिखा गया- “मोहन यादव जी, एक यादव नेता पर अत्याचार होता रहा और आप मूकदर्शक बने रहे? अपनों से ग़द्दारी जारी है, गद्दारी की उन्हें बीमारी है।”
#KPyadav #BJP #jyotiradityascindia