महाकाल मंदिर में गर्भगृह में प्रवेश न करने के नियमों की धज्जिया उड़ा रहें वीआईपी

पिछले दस दिन में दो भाजपा नेता गर्भ गृह में कर चुके हैं प्रवेश, कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग

इंदौर। महाकाल मंदिर गर्भगृह में बिना किसी इज़ाज़त के नेताओं और अधिकारीयों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए महाकालेश्वर मंदिर समिति द्वारा पंडे और पुजारीयों को छोड़कर सभी के प्रवेश पर रोक लगा दी थी। लेकिन अभी भी कुछ नेता इस नियम को तोड़कर दर्शन के लिए गर्भगृह में पहुंच रहें हैं।

नेता कर रहें नियमों का उल्लंघन

हाल ही में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा परिवार समेत पांचवें सावन सोमवार को महाकाल गर्भगृह में दर्शन करने पहुंचे। उनसे पहले विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा ने भी नियमों का पालन न करते हुए गर्भगृह में प्रवेश किया था।

कांग्रेस ने साधा भाजपा पर निशाना

इस विषय पर कांग्रेस ने भाजपा को घेरते हुए निशाना साधा है कि वीडी शर्मा ने नियमों को तोड़ते हुए दर्शन किया। 10 दिन में ऐसा दूसरी बार हो रहा है कि भाजपा नेता ने मंदिर के नियमों को तांक पर रखकर गर्भ गृह में प्रवेश किया है। भाजपा नेता अक्सर इस तरह नियमों को तोड़ चुके है लेकिन उन्हें कोई कुछ नहीं कहता है। कांग्रेस विधायक महेश परमार ने निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह नियम तोड़ने पर आम लोगों पर कारवाई की जाती है उसी तरह भाजपा विधायकों पर भी कार्रवाई की जाए।

4 जुलाई से ही लागु हो गए थे नियम

गौरतलब है कि 4 जुलाई से महाकालेश्वर मंदिर समिति ने गर्भ गृह में पुजारीयों के अलावा किसी के भी प्रवेश पर रोक लगा दी थी। यह निर्णय श्रावण में मंदिर में आने वाले भक्तों की बढ़ती हुयी संख्या के कारण लिया गया था। इसके बावजूद नेता और वीआईपी नियमों का उल्लंघन करके गर्भ गृह में दर्शन के लिए जा रहे थे।

एसडीएम और मंदिर प्रशासक के बयान आये सामने

घटना पर अलग-अलग लोगों के बयान सामने आ रहें हैं। महाकाल मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ का कहना है कि उन्होंने किसी को भी दर्शन की अनुमति नहीं दी थी। वही एसडीएम का कहना हैं कि उन्होंने कोई प्रोटोकॉल जारी नहीं किया।

 

#ujjain #Ujjainmahakal #mahakalsawariujjain #mahakalprotocol

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *