सौरव गांगुली सोशल मीडिया पर भी अपनी प्रोफइल पिक्चर ‘ब्लैक’ कर चुके हैं
कोलकाता। 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में पोस्टग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी। इसके बाद से ही न्याय की मांग लेकर लोग सड़कों पर उतर आए हैं। आज भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली कोलकाता रेप मर्डर केस को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे। साथ में उनकी पत्नी डोना गांगुली भी रहेंगी। बता दें कि देशभर के डॉक्टर्स भी इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं। गांगुली और उनकी पत्नी प्रोटेस्ट कर रहे जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों के साथ शामिल होंगे।
गांगुली आज अपनी पत्नी डोना गांगुली के साथ पैदल मार्च करेंगे। इससे पहले उन्होंने इस घटना की तीखी निंदा करते हुए कहा था कि “वह भी एक बेटी का पिता हैं और उन्हें भी यह सुनकर डर लगता है।” पूरे देश में कोलकाता रेप मर्डर केस को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है। देशभर के डॉक्टर्स इंसाफ की मांग कर रहे हैं। कोलकाता में हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए हैं।
विरोध प्रदर्शन के तहत सौरव गांगुली सोशल मीडिया पर भी अपनी प्रोफइल पिक्चर ‘ब्लैक’ कर चुके हैं। हालांकि, प्रोफइल पिक्चर ‘ब्लैक’ से पहले गांगुली को आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था, जब उन्होंने जघन्य अपराध को ‘एक बार की’ घटना बताया, जिसके बाद उन्हें सफाई देनी पड़ी।
सौरव गांगुली ने एक बयान में कहा कि “मुझे नहीं पता कि पिछले रविवार को मैंने जो कहा, उसका क्या मतलब निकाला गया या उसकी व्याख्या कैसे की गई। मैंने पहले भी कहा है कि (अपराध) यह एक भयावह बात है। अब, सीबीआई और पुलिस मामले की जांच कर रही है। जो कुछ हुआ है, वह बहुत शर्मनाक है।” बता दें कि इस मामले को संज्ञान में लेते हुए चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने FIR दर्ज करने में देरी जैसे कई मुद्दों पर पश्चिम बंगाल सरकार की प्रतिक्रिया पर कड़ी टिप्पणियां की। कोर्ट ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों के लिए सुरक्षा उपायों की सिफारिश करने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन भी किया है।
#kolkatadoctorsrapemurder,