प्रदेश के स्कूल वसूल रहे मनमानी फीस, प्रकाशक छाप रहे फर्जी पुस्तकें, शिक्षा विभाग ने जारी किए जांच के निर्देश

स्कूलों द्वारा वसूली जा रही मनमानी फीस से अभिभावक हो रहे परेशान

स्कूल शिक्षा विभाग ने फर्जी व डुप्लीकेट ISBN पुस्तकों की जांच के लिए जारी किए निर्देश

प्रदेश के निजी विद्यालयों द्वारा ली जा रही मनमानी फीस के खिलाफ मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने सख्त कदम उठाया है। विभाग द्वारा सभी कलेक्टर को स्कूलों द्वारा की जा रही मनमानी रोकने का आदेश जारी किया गया है। शिक्षा विभाग को लगातार निजी विद्यालयों की शिकायत प्राप्त हो रही है। इसे रोकने के लिए लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा सभी स्कूलों को अशासकीय विद्यालय पोर्टल पर 8 जून तक फीस एवं अन्य विषयों से संबंधित जानकारी अपलोड करने का भी आदेश दिया गया है, लेकिन इस नियम के पालन में स्कूलों द्वारा अनियमितता बरती जा रही हैं।

पाठ्यक्रम में शामिल हो रही फर्जी पुस्तकें

हाल ही में यह जानकारी सामने आई है कि विद्यालयों के द्वारा फर्जी व डुप्लीकेट ISBN पुस्तकों को पाठ्यक्रम में शामिल किया जा रहा है। शिक्षा विभाग द्वारा सभी कलेक्टर को इस विषय पर 30 जून तक विशेष अभियान चलाकर पूरी जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देशानुसार कलेक्टरों को चिन्हित करना होगा कि क्या संबंधित विद्यालय प्रबंधन द्वारा इस प्रकार की कार्रवाई कर अनियमिताएं की गई है। यदि किसी प्रकार की गड़बड़ी पाई जाती है तो संबंधित प्रकाशक और बुक सेलर्स के विरुद्ध कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए है।

बच्चों के भविष्य पर खतरा मंडरा रहा

गौरतलब है कि प्रदेश के निजी स्कूलों द्वारा मनमानी फीस वसूली जा रही है जिससे अभिभावक काफी परेशान है। अब पाठ्यक्रम में फर्जी व डुप्लीकेट ISBN पुस्तकों को शामिल करने से बच्चों के भविष्य पर भी खतरा मंडरा रहा है। स्कूलों की मनमानी और अनियमितता को रोकने के लिए स्कूल विभाग ने यह कदम उठाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *