जीतू पटवारी और ऊमंग सिंघार के आह्वान पर प्रदर्शन में एकत्रित हुए कई बड़े नेता, ईडी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे
जीतू पटवारी बोले- 10 साल में जो गरीब थे उनकी संख्या दोगुनी हो गई
भोपाल। सेबी चीफ के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस ने आज देशभर में प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में आज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में भोपाल में प्रदेश कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। ईडी के कार्यालय पर प्रदर्शन करने जा रहे कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने बोर्ड ऑफिस चौराहे पर रोक लिया। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद और महेश परमार ने बैरिकेड पर चढ़ने की कोशिश की। पुलिस ने वाटर कैनन का प्रयोग कर रोका।
हाल ही में अमेरिकी शार्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च ने विसल ब्लोअर रिपोर्ट के आधार पर सेबी प्रमुख पर आरोप लगाया था कि मॉरीशस की कंपनी ग्लोबल डायनेमिक अपॉर्चुनिटी फंड में उनकी हिस्सेदारी है। इसी कंपनी में गौतम अडानी के भाई विनोद अडानी ने अरबों का निवेश किया है। निवेश किए गए पैसे का उपयोग शेयरों में तेजी लाने के लिए किया गया है। हिंडनबर्ग के इस बयान के बाद विपक्ष लगातार सेबी प्रमुख को पद से हटाने की मांग कर रहा है।
कांग्रेस ने किया ईडी कार्यालय का घेराव
सेबी में चल रही अनियमितताओं के खिलाफ कांग्रेस नेताओं ने विरोध प्रदर्शन कर ईडी कार्यालय का घेराव किया। प्रदर्शन में कांग्रेस के प्रभारी महासचिव जितेंन्द्र सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, सज्जन सिंह, कमलेश्वर पटेल, कांतिलाल भूरिया, प्रियव्रत सिंह, पीसी शर्मा, समेत सभी वरिष्ठ नेता शामिल हुए। प्रदर्शन का नेतृत्व नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने किया।
क्या बोले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदर्शन से पहले कहा कि 20 फीसदी लोगों के पास देश की 80 प्रतिशत संपत्ति चली गई। 10 साल में जो गरीब थे उनकी संख्या दोगुनी हो गई। और नरेंद्र मोदी के जो हम दो हमारे दो थे उनके पास देश की संपत्ति के 60 प्रतिशत हिस्सा पहुंच गया है। हिडेनबर्ग की रिपोर्ट दो बार सार्वजनिक हुई जिसमें 20 हजार करोड़ के सेल कंपनियों के माध्यम से अडाणी के शेयर मार्केट मैं हेरा फेरी हुई। रिपोर्ट आने के बाद शेयर धड़ाम से नीचे गिर गया। जब राहुल गांधी ने इस मामले को देश के सामने उठाया और कहा कि मोदी की सरकार गरीबों का पैसा लूटती है और अमीरों की जेब भरती है। उसके बाद ताजा रिपोर्ट आई। सेबी जो शेयर बाजार पर निगाह रखती है उसी के डायरेक्टर की सपंत्ती 5 साल में चार गुना हो गई।”
क्या बोले नेता प्रतिपक्ष ऊमंग सिंघार
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि “शेयर धारक के साथ छलावा किया जा रहा है। बंद कमरों के अंदर उसके साथ धोखा करके शेयर के भाव बढ़ाए जाते हैं। देश के हजारों शेयर के निवेशकों की बात भारतीय जनता पार्टी नहीं करना चाहती। बीजेपी सिर्फ अपने लोगों का पैसा कैसे बढ़े इस पर काम करती है। ईडी को किसी गवाह और बयान की जरूरत नहीं है। किसी को भी फंसा सकती है। यह देश में कैसा काला कानून है।”
देशभर में हो रहा है प्रदर्शन
सेबी द्वारा लगाए गए आरोप को आधार बनाकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सेबी प्रमुख माधवी पूरी बुच और धवल बुच को पद से हटाने की मांग करने के लिए कांग्रेस देशभर में प्रदर्शन कर रही है और इसी में सहयोग करने के लिए मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस प्रतिपक्ष ने ईडी कार्यालय का घेराव करके प्रदर्शन किया।
#gautamadani #SEBI #business #jitupatwari #madhyapradeshcongress