चुनाव आयोग ने किया जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के विधानसभा चुनावों का ऐलान

जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में, हरियाणा में एक चरण में वोटिंग होगी

जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 के बाद पहला विधानसभा चुनाव है

त्योहार होने की वजह से महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव बाद में कराए जाएंगे

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनावों की घोषणा कर दी है। जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में तो हरियाणा में एक चरण में वोटिंग होगी। नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे। जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 के बाद पहला विधानसभा चुनाव है। ऐसे में चुनाव आयोग ने खास तैयारी की है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि सिक्युरिटी फोर्सेस और त्योहार होने की वजह से महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव बाद में कराए जाएंगे। इससे पहले 2019 में हरियाणा-महाराष्ट्र के चुनाव एक साथ हुए थे।

जम्मू-कश्मीर में 3 चरण, 18 और 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। हरियाणा में एक चरण 1 अक्टूबर को मतदान होगा। दोनों राज्यों में नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि हमारी टीम ने जम्मू-कश्मीर और हरियाणा का दौरा किया है। दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान अब कर दिया गया है।

जम्मू कश्मीर की अवाम तस्वीर बदलना चाहती है

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि “जम्मू कश्मीर की अवाम तस्वीर बदलना चाहती है। चुनाव के लिए हर किसी में उत्सुकता है। चुनाव आयोग की टीम ने जम्मू कश्मीर और हरियाणा का दौरा भी किया था। हम मौसम ठीक होने के इंतजार में थे। अमरनाथ यात्रा खत्म होने का इंतजार था। जम्मू कश्मीर में इस समय 87.09 लाख मतदाता हैं। यहां 20 लाख से ज्यादा युवा हैं। अगस्त को फाइनल वोटर लिस्ट होगी।”

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि “हरियाणा में 2 करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं। 90 में से 73 सीटें सामान्य हैं। हरियाणा में 27 अगस्त को वोटर लिस्ट जारी होगी। हरियाणा में 20 हजार 629 पोलिंग स्टेशन हैं। राजीव कुमार ने बताया कि सभी बूथों में पीने के पानी, मेल/फीमेल बाथरूम, कतारों के खड़े लोगों के लिए शेड की व्यवस्था होगी। इसके अलावा 85+ उम्र के को घर से वोट डालने की सुविधा मिलेगी।”

 

#Assemblyelection2024 #Vidhansabhaelection2024 #J&KAssemblyelection2024 #Haryanaassemblyelection2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *