प्रदेश में अब तक औसत से 20 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई, आज भी कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

इंदौर, उज्जैन, सागर, भोपाल, नर्मदापुरम संभाग के 13 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

भारी बारिश के चलते प्रदेश के दो जिलों में स्कूल की छुट्टियां घोषित

भोपाल। मध्यप्रदेश में इस वर्ष सामान्य से ज्यादा बारिश हो रही है। प्रदेश की कई नदियां इस वक्त उफान पर है। कई बांध भी पूर्ण रूप से भर गए हैं। 5 अगस्त को भी इंदौर, उज्जैन, सागर, भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के 13 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग के अनुसार लो प्रेशर एरिया, मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर चल रहा है।

भारी बारिश की वजह से प्रदेश में कई जगह पर बाढ़ की संभावना बढ़ गई है, जिसे लेकर प्रशासन ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है। इसी बीच दमोह में हो रही तेज बारिश के चलते 5 और 6 अगस्त को स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। इसके अलावा हरदा में भी जिला प्रशासन ने आज स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र बंद करने का आदेश जारी किया है।

बता दें कि मध्य प्रदेश में डेढ़ महीने के अंदर 23.3 इंच बारिश हो चुकी है। रविवार को भी 25 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई। सबसे ज्यादा ग्वालियर में 1.8 इंच, पचमढ़ी में 1.7 इंच, शिवपुरी-शाजापुर में डेढ़ इंच, गुना में 1.1 इंच, टीकमगढ़ में 1.2 इंच पानी गिरा। टीकमगढ़, रतलाम, बैतूल, सतना, छिंदवाड़ा, भोपाल, उज्जैन, नर्मदापुरम, दमोह, खजुराहो, मलाजखंड, धार, सिवनी, मंडला और नरसिंहपुर में भी बारिश हुई।

प्रदेश में अब तक 20 प्रतिशत बारिश ज्यादा हो चुकी है। प्रदेश के पश्चिमी हिस्से- भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, चंबल, उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग में औसत से 22% और पूर्वी हिस्से- जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग में औसत से 17% अधिक बारिश हो चुकी है। मौजूदा सिस्टम से पहले पूर्वी हिस्से में कम बारिश हुई थी।

 

#indoreweather #MPweather #madhyapradeshweather

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *