आश्रम के 4 बच्चों की मौत, संवेदनशील मामले पर खिलखिलाते रहे अधिकारी

23 बच्चों का इलाज जारी है, पुलिस विभाग द्वारा मर्ग कायम किया गया है

स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन और खाद्य विभाग की टीमें जांच में जुटी

इंदौर। श्री युगपुरुष धाम आश्रम में रहने वाले बच्चों का स्वास्थ्य अचानक से खराब हो गया था जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 4 बच्चों की संदिग्ध मौत हो गई जिसको लेकर अब जिला प्रशासन और पुलिस विभाग जांच में जुटा है। कलेक्टर आशीष सिंह ने विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं। घटनास्थल पर तैनात मल्हारगंज एसडीएम ओमप्रकाश बड़कुल को शाम को हटा दिया गया। बड़कुल इस संवेदनशील विषय पर ड्यूटी के दौरान ठहाके लगाते दिखे थे, जिनका वीडियो वायरल हुआ था।

मल्हारगंज थाना क्षेत्र में आने वाले युगपुरुष आश्रम में कई अनाथ बच्चे और शारीरिक रूप से आहत बच्चों का लालन-पालन किया जाता है। मृत बच्चों के नाम शुभम उर्फ करण, आकाश, शुभ और छोटा गोविंद है। सभी की उम्र 5 से 15 साल के बीच है।

कलेक्टर आशीष सिंह का कहना है कि अभी फिलहाल जांच पड़ताल की जा रही है और सभी बच्चों का इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है। एक बच्चे की मौत जो हुई थी पहले उसको फिट की बीमारी थी। वहीं अन्य जो दो बच्चों की स्वास्थ्य के कारण मौत हुई है, उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। अभी बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर इलाज चल रहा है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ बताया जा सकता है।

युग पुरुष धाम आश्रम में बच्चों के बीमार होने की घटना पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी गौरव बैनल की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय जांच समिति गठित की है। उधर ख़बर है कि आश्रम में चौथी मौत भी हो गई है। बच्ची का शव अभी आश्रम में है। कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर एमवाय और चाचा नेहरू अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों का दल आश्रम में पहुंच गया है और प्रत्येक बच्चे के स्वास्थ्य का परीक्षण किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *