जब तक इंदौर प्रायवेट ATS सेंटर पूर्ण क्षमता से कार्य नहीं कर पाता है, तब तक समानांतर फिटनेस की व्यवस्था परिवहन विभाग में चालू रखी जाए
पूर्व में परिवहन कार्यालय में प्रतिदिन लगभग 200 से 250 वाहनों के फिटनेस होते थे
इंदौर। इंदौर ट्रक ऑपरेटर्स एवं ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा परिवहन विभाग को उनके फिटनेस सेंटर फिर से शुरू करने के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा गया है। दरअसल शहर में फिटनेस सेंटर (ATS) का परीक्षण एवं कार्यक्षमता का आंकलन किए बिना उसे अचानक चालू कर दिया गया और परिवहन विभाग द्वारा किए जा रहे फिटनेस को पूर्णतः बंद कर दिया गया। इसी आदेश के विरोध में एसोसिएशन को विभाग का दरवाजा खटखटाना पड़ा।
ATS पर कमर्शियल वाहनों की फिटनेस बंद
विभाग के आदेशानुसार इसके बाद सभी तरह के कमर्शियल वाहनों को ATS सेंटर पर जाकर फिटनेस कराना अनिवार्य कर दिया है और पोर्टल पर वाहनों की अग्रिम फिटनेस स्लॉट बुकिंग भी बंद कर दी गई है, जिसके कारण वाहन स्वामी बहुत ज्यादा परेशान हो रहे हैं। इसके समाधान के लिए ही उन्होंने यह ज्ञापन सौंपा है।
प्राइयवेट ATS सेंटर की क्षमता की जांच हो
इंदौर ट्रक ऑपरेटर्स एवं ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सी एल मुकाती ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि जब तक इंदौर प्रायवेट ATS सेंटर पूर्ण क्षमता से कार्य नहीं कर पाता है, तब तक समानांतर फिटनेस की व्यवस्था परिवहन विभाग में चालू रखी जाए। साथ ही जैसे-जैसे ATS सेंटर पर फिटनेस करने की क्षमता बढ़ती जाएगी, वैसे-वैसे कमर्शियल वाहनों को फिटनेस के लिए ट्रांसफर किया जाए एवं पोर्टल पर फिटनेस के स्लॉट बुकिंग की सुविधा पहले की तरह ही चालू रखी जाए क्योंकि कई बार पोर्टल नहीं चलता या फिर टेक्निकल प्रॉब्लम भी होती है। इसलिए स्लॉट बुकिंग पूर्व की तरह ही रखी जाए। समय के साथ धीरे-धीरे नई व्यवस्था से वाहन मालिक भी समायोजित हो जाएंगे, तब तक समानांतर फिटनेस की व्यवस्था को चालू रखा जाए, आपसे यही अनुरोध है।
परिवहन कार्यालय में ही होता तह फिटनेस का काम
गौरतलब है कि पूर्व में परिवहन कार्यालय में प्रतिदिन लगभग 200 से 250 वाहनों के फिटनेस होते थे। प्रायवेट फिटनेस सेंटर की कार्यक्षमता इतनी नहीं है और न ही कर्मचारी एवं मशीन और पार्किंग की जगह है। बगैर जांचे परीक्षण किए बिना संपूर्ण कमर्शियल वाहनों की फिटनेस का काम ट्रांसफर कर दिया गया, जिसके कारण वाहन स्वामी इधर-उधर भटक रहे हैं।