इंदौर में कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारी के साथ हुई लूट की वारदात

लसूडिया थाना क्षेत्र की घटना, बाइक पर सवार होकर आए थे बदमाश

25 से 30 लाख रुपए की लूट बताई जा रही, रोड और बिल्डिंग निर्माण करती है कंपनी

 

इंदौर। शहर के लसुड़िया थाना क्षेत्र में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारी के साथ लाखों रुपए की लूट की वारदात को बदमाशों ने अंजाम दिया। फिलहाल घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें बाइक सवार बदमाश भागते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है। पिछले दिनों बदमाशों के द्वारा एक बैंक को निशाना बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया था तो वहीं अब इसी कड़ी में इंदौर के लसूडिया थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक कंस्ट्रक्शन कारोबारी के कर्मचारी के साथ लाखों रुपए की लूट को बदमाशों ने अंजाम दिया है।

बताया जा रहा है कि स्कीम नंबर 114 में कंस्ट्रक्शन कारोबारी रणवीर सिंह के कर्मचारी के साथ 25 से 30 लाख रुपए की लूट की बात सामने आ रही है। वहीं, लूट की जानकारी कर्मचारी ने ही सबसे पहले अपने मालिक रणवीर सिंह को दी। इसके बाद पूरे मामले की सूचना पुलिस तक पहुंची। जैसे ही लाखों रुपए की लूट की जानकारी पुलिस के पास पहुंची, पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई।

कर्मचारी ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि तीन बाइक सवार बदमाश उनके पास आए और चाकू की नोक पर उनके साथ लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। वह ऑफिस से रुपए लेकर रणवीर के घर पर रखने के लिए जा रहे थे लेकिन इसी दौरान तीन बदमाशों ने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है और जल्द ही इस पूरे मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है। बता दें कि जिस कंस्ट्रक्शन कारोबारी के कर्मचारी को निशाना बनाया उसे कंस्ट्रक्शन कर्मचारियों के द्वारा रोड और बड़े ब्रिज बनाने का काम किया जाता है और वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को पूरे मामले की जानकारी थी कि कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारी इतना रुपया लेकर घर से ऑफिस और ऑफिस से घर जाते हैं और इसी के चलते उन्होंने रेकी कर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *