सूर्या के कैच ने बदल दिया मैच का रूख, भारत ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराया

अंतिम ओवर तक बना रहा मैच का रोमांच

टी20 विश्व कप 2024 में भारत की शानदार जीत ने हर भारतीय का दिल खुश कर दिया। जीत के साथ ही पूरे देश में दीवाली का उत्सव शुरू हो गया। भारत ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराया। वैसे तो यह मैच पूरी टीम की मेहनत का परिणाम है लेकिन सूर्य कुमार यादव के द्वारा लिया गया कैच भारत को मैच जीता ले गया। उनके कैच ने टीम इंडिया की जीत को पक्का कर दिया था।

टी20 विश्व कप के फाइनल में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कांटे की टक्कर रही। मैच आखिरी के 20 ओवर तक पहुंच गया था। आखिरी के पांच ओवर में भारत के सामने साउथ अफ्रीका मजबूत नजर आ रही थी। डेविड मिलन ने हार्दिक पांड्या की गेंद पर उठा कर खेल दिया। गेंद सिक्स के लिए जा रही थी, लेकिन एंट्री हुई सूर्यकुमार यादव की। उन्होंने डेविड मिलर का शानदार कैच पकड़ लिया। यदि उनसे थोड़ी सी भी ग़लती हो जाती तो यह कैच नहीं सिक्स होता। लेकिन इस कैच ने भारत को मैच जीता दिया।

दक्षिण अफ्रीका को छह गेंद पर 16 रन बनाने थे। स्ट्राइक पर विस्फोटक डेविड मिलर थे। उन्होंने हार्दिक पांड्या की गेंद को सामने की ओर खेला। ऐसा लगा कि गेंद बाउंड्री के बाहर चली जाएगी, लेकिन सूर्या बीच में आ गए। उन्होंने दो प्रयासों में इस कैच को पकड़ लिया। इस कैच के साथ ही मैच पलट गया। उनके इस कैच को 1983 वनडे विश्व कप कप फाइनल में कपिल देव और 2007 टी20 विश्व कप फाइनल में श्रीसंत के कैच की याद दिला दी। कपिल देव ने वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स और श्रीसंत ने पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक का कैच लिया था और भारत को विश्व चैंपियन बनाया था। सूर्या के इसी कैच ने भारत की वापसी मैच में करा दी और टीम इंडिया चैंपियन बन गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *