दुनिया की टॉप-2 टीमों के बीच सुपर-8 का मुकाबला आज रात 8 बजे से होगा
बारिश के कारण मैच रद्द होता है तो ऑस्ट्रेलिया को होगा नुकसान
टी-20 विश्व कप में आज भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होने जा रहा है। दुनिया की टॉप-2 टीमों के बीच टी-20 विश्व कप सुपर-8 का मुकाबला सेंट लूसिया में आज रात 8 (भारतीय समय) बजे खेला जाएगा। भारत के लिए 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में अपने ही घर में मिली हार का बदला लेने का यह सुनहरा मौका है। भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को हराकर उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की राह मुश्किल कर सकती है।
बारिश बिगाड़ सकती है ऑस्ट्रेलिया का गणित
सेंट लूसिया, जहां की आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच खेला जाएगा वहां पर आज बारिश के होने की आशंका जताई गई है। मौसम रिपोर्ट की मानें तो वहां पर सुबह 10 बजे 51 फीसदी बारिश होने का अनुमान है और मैच की शुरुआत 10.30 पर होगी। यानी मैच के शुरू होने से ठीक पहले अगर जोरदार बारिश होती है तो फिर खेल किस तरह से होगा ये देखना दिलचस्प होने वाला है। वैसे मैच रद्द होने की स्थिति में ऑस्ट्रेलिया को जोरदार झटका लग सकता है। वहीं अगर मैच होता है तो कंगारू टीम के फिर भी आगे बढ़ने की संभावना बनी रहेगी।
ऑस्ट्रेलिया चाहेगी हर हाल में मैच जीतना
ऑस्ट्रेलिया को टी20 विश्व कप के सुपर आठ के मैच में अफगानिस्तान से 21 रन से हार का सामना करना पड़ा था जिससे उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया को आज भारत के खिलाफ सुपर आठ के अपने अंतिम मैच में न सिर्फ जीत दर्ज करनी होगी बल्कि अच्छा नेट रन रेट भी बनाए रखना होगा।
इस मैदान में अब तक 22 टी-20 इंटरनेशनल खेले गए, 12 में पहले बैटिंग और 10 में चेज करने वाली टीमों को जीत मिली। 18 जून को वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के मुकाबले में पहली बार इस स्टेडियम में 200 पार स्कोर बना था।