भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच आज

सूर्य कुमार यादव की कप्तानी और गौतम गंभीर की कोचिंग में यह पहला मैच है

श्रीलंका में टीम इंडिया 3-3 मैच की टी-20 और वनडे सीरीज खेलेगी

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला आज पल्लेकेले में खेला जाएगा। 27 जुलाई से 7 अगस्त तक चलने वाले इस दौरे में टीम इंडिया 3-3 मैच की टी-20 और वनडे सीरीज खेलेगी। कप्तान सूर्य कुमार यादव और कोच गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में यह पहला मुकाबला है। यह मैच पल्लेकेले स्टेडियम में शाम 7 बजे खेला जाएगा।

हाल ही में टीम शुभमन गिल की कप्तानी में जिम्बाब्वे गई थी, जहां 5 मैच की सीरीज में 4-1 से जीत दर्ज करने में सफल रही। भारतीय टीम ने आखिरी बार 2021 में श्रीलंका का दौरा किया था। टीम ने 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेली थी। तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी। टी-20 सीरीज में भारत को 2-1 से हार झेलनी पड़ी थी।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

भारतः सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज ।

श्रीलंकाः चरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षाना, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका और मथीशा पथिराना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *