मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी उपचुनाव की तारीख जारी होने से पहले ही तैयारी में जुट गए हैं
पटवारी बोले- एक-एक कार्यकर्ता को एकजुट करना और संगठन को मजबूत बनाना मेरी पहली प्राथमिकता है
बुधनी। हाल ही में अमरवाड़ा विधानसभा का उपचुनाव खत्म हुआ जिसमें कांग्रेस से भाजपा में आए कमलेश सिंह को जीत मिली। अब मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र बुधनी में उप चुनाव होने वाले है। मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी उपचुनाव की तारीख जारी होने से पहले ही तैयारी में जुट गए हैं। पटवारी बुधनी विधानसभा में बूथ स्तर पर काम कर रहे हैं। शुक्रवार को जीतू पटवारी सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा के सलकनपुर पहुंचे और वहां ट्रस्ट धर्मशाला सलकनपुर में कांग्रेस के बुधनी एवं रेहटी ब्लाक के बूथ प्रभारी, बीएलए की संयुक्त बैठक ली।
कांग्रेस जुटी बुधनी, विजयपुर और बीना उपचुनाव की तैयारी में
मध्य प्रदेश कांग्रेस बुधनी, विजयपुर और बीना उपचुनाव की तैयारी में जुट गई है। उपचुनाव की तारीखों का ऐलान होने से पहले कांग्रेस कैडर रिव्यू करने में जुटी है। इसके लिए विधानसभा प्रभारी, सह प्रभारी और जिला अध्यक्षों को जिम्मेदारी दी गई है। पीसीसी चीफ पटवारी सलकनपुर में रेहटी और बुधनी ब्लॉक के बूथ प्रभारी और बूथ लेवल एजेंट्स की बैठक ली है।
पटवारी ने कार्यकर्ताओं के साथ उपचुनाव को लेकर रणनीति तैयार की
जीतू पटवारी ने कार्यकर्ताओं के साथ उपचुनाव को लेकर रणनीति तैयार की। मीटिंग के बाद कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन पार्टी में एक साथ खाना खाया। और मीडिया से बात करते हुए कहा कि बुधनी विधानसभा में मुझे अभी तक का 20 साल की राजनीति में कार्यकर्ताओं के साथ खाना खाकर सबसे ज्यादा आनंद आया और कहा कि आधी खाएंगे लेकिन साथ खाएंगे।
टिफिन पार्टी में शामिल हुए पटवारी
पटवारी ने बुधनी के लोगों को नारा दिया आधी रोटी खायेंगे और कांग्रेस को जितायेंगे। इस दौरान पटवारी ने वहां पर सभी कांग्रेसजनों के साथ बैठकर एक दूसरे के टिफिन से खाना खाया, सैकड़ों तरह की अलग-अलग सब्जियों के साथ खाना-खाने का लुफ्त उठाया। पटवारी ने कहा कि कांग्रेस बुधनी विधानसभा का उपचुनाव पंचायत चुनाव की तरह हर बूथ पर लेड़गी। मेरा बूथ-मेरा वैभव अभियान चलाकर कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाया जायेगा। पटवारी ने क्षेत्र के नागरिकों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि बुधनी विधानसभा चुनाव के बाद यहां की पंचायतों में 80 प्रतिशत सरपंच कांग्रेस समर्थित होंगे। उन्होंने कहा कि मैं एक कार्यकर्ता हूं और आपकी पीड़ा को भलीभांति समझता हूं। एक-एक कार्यकर्ता को एकजुट करना और संगठन को मजबूत बनाना मेरी पहली प्राथमिकता है।
कांग्रेस के कई दावेदार आए हैं सामने
बता दें कि पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के बुधनी विधानसभा सीट से इस्तीफा देने के बाद से कांग्रेस पार्टी में टिकट को लेकर कई दावेदार सामने आ रहे हैं। इन दावेदारों में प्रमुख रूप से राजकुमार पटेल (पूर्व मंत्री), कमलेश यादव (जिला पंचायत सदस्य), विजेंद्र उईके (जिला पंचायत सदस्य), महेश राजपूत (पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष), धर्मेंद्र चौहान (जिला पंचायत अध्यक्ष), अजय पटेल (युकां अध्यक्ष)।