मुख्यमंत्री की मौजूदगी में इंदौर संभाग की समीक्षा बैठक के दौरान नाइटलाइफ कल्चर को लेकर सवाल उठे थे
12 किलोमीटर हिस्से को रातभर खुला रहने के आदेश कलेक्टर आशीष सिंह ने शुक्रवार को निरस्त कर दिए
इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में बीआरटीएस के आसपास रेस्टोरेंट और होटलों के 24 घंटे खुले रहने का आदेश जिला प्रशासन ने वापस ले लिया है। अब शहर में नाइटलाइफ कल्चर बंद हो गया है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मौजूदगी में इंदौर संभाग की समीक्षा बैठक के दौरान शहर के नाइटलाइफ कल्चर को लेकर सवाल उठे थे। इस पर सीएम ने इस आदेश को रिवाइज करने के आदेश दिए थे, जिसके बाद कलेक्टर ने इस संबंध में आदेश जारी किए।
इंदौर में दो साल पहले बीआरटीएस के 12 किलोमीटर हिस्से को रातभर खुला रहने के आदेश कलेक्टर आशीष सिंह ने शुक्रवार को निरस्त कर दिए हैं। अब शहर में रातभर बाजार नहीं खुल सकेंगे। यह आदेश शुक्रवार रात से ही अमल में लाया जाएगा। शहर के एक हिस्से के बाजार रातभर खुलने का विरोध पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सहित अन्य नेता कर चुके हैं। इंदौर में 200 से ज्यादा आईटी कंपनियां हैं। इंदौर में स्टार्टअप को लेकर हुए एक बड़े समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कंपनियों ने रात में बाजार खुले रखने की मांग की थी।
इसके बाद तत्कालीन कलेक्टर मनीष सिंह ने इंदौर के करीब 12 किलोमीटर हिस्से को रातभर खुला रखने के आदेश जारी किए थे, लेकिन बाद में देर रात को युवक-युवतियों द्वारा शराब पीकर हंगामा करने, मारपीट करने के मामले सामने आने लगे थे। इसके बाद इस व्यवस्था पर सवाल उठने लगे थे। हालांकि रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और सराफा चौपाटी देर रात तक पहले की तरह खुली रहेगी।