बिजली कटौती पर शहर कांग्रेस का अनोखा विरोध प्रदर्शन, विभाग के अधिकारियों को भेंट की मोमबत्ती
शहर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने 5 सूत्रीय मांगों को लेकर अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन
शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में असमय हो रही है बिजली कटौती, बढ़ती गर्मी से लोग है परेशान
इंदौर। 22 मई 2024 इंदौर में कांग्रेस द्वारा बिजली विभाग के अधिकारियों को मोमबत्ती भेंट कर ज्ञापन सौंपा गया। यह ज्ञापन बिजली कटौती के विरोध में था। कांग्रेस के पदाधिकारियों ने विरोध दर्ज करवाते हुए बिजली कटौती रोकने की मांग की। एक तरफ शहर में जिस तरह से गर्मी का पारा 43-44 डिग्री के आसपास हो रहा है वहीं दूसरी तरफ बिजली विभाग की कटौती भी लगातार बढ़ती जा रही है। इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा पोलो ग्राउंड स्थित कार्यालय पर बिजली कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
संजय बाकलीवाल, प्रवक्ता शहर कांग्रेस इंदौर ने बताया कि दिन-रात शहर में बिजली कटौती हो रही है, जिसमें अधिकांश समय रात में ही बिजली काटी जा रही है। इस कारण बुज़ुर्ग और बच्चों को अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी की दोहरी मार शहरवासियों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग झेल रहे हैं। कई बार हम बिजली ऑफिस में फोन करके शिकायत दर्ज करवाते हैं लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला। इसीलिए आज हमने अपना विरोध दर्ज करवाया है। विरोध स्वरूप हमने बिजली विभाग के कर्मचारियों को मोमबत्ती भेंट की है। साथ ही पांच सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा है।
बिजली विभाग के अधिकारी रिंकेश कुमार ने कहा कि आज शहर कांग्रेस के द्वारा हमें ज्ञापन दिया गया है। ज्ञापन के बिंदुओं को तथ्यों के आधार पर चेक किया जाएगा और उस पर आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी। कांग्रेस के पदाधिकारियों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को मोमबत्ती देने का भी प्रयास किया लेकिन हमने उसे नहीं लिया।
#bijligul #MPEB #congress #BJP #Madhyapradesh #CMmadhyapradesh #mohanyadav