इंदौर संभाग में करोड़ों की शराब के साथ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई पर आईजी अनुराग ने जन प्रकाशन से की खास चर्चा
बदमाशों को चिन्हित किया गया है और जहां जरुरी है वहां प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है ताकि चुनाव सुरक्षा के साथ संपन्न हो सके
आईजी अनुराग बोले- अवैध शराब की गतिविधियों और अवैध हथियारों पर रोक लगाना है हमारा उद्देश्य
इंदौर। लोकसभा चुनाव का असर इंदौर के साथ ही ग्रामीण अंचलों में भी देखने को मिल रहा है। जहां एक ओर ग्रामीण अंचलों में चुनाव के प्रति उत्साह है, तो वहीं दूसरी ओर गुंडे-बदमाश भी अपने अवैध कामों को पूरा करने लगे हैं। इसी के तहत इंदौर ग्रामीण पुलिस भी लगातार बदमाशों पर कार्रवाई कर रही है। हाल ही में इंदौर ग्रामीण पुलिस द्वारा 5 करोड़ के लगभग अवैध शराब और सैकड़ों की संख्या में अवैध हथियार बरामद किए गए हैं। वहीं, आदतन बदमाशों और जिला बदर पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें हिरासत में लिया गया है। ताकि लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो सके। ग्रामीण अंचल में आपराधिक घटनाक्रम को रोकने के लिए पुलिस के द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
अनुराग, आईजी, इंदौर संभाग ने जन प्रकाशन से खास चर्चा में बताया कि चुनाव की तैयारी हम लगभग 2 महीनों से कर रहे हैं। हमारी पूरी टीम चुनाव के दृष्टिकोण से एक्टिव है। चुनावी तैयारी के अंतर्गत अभी तक हम अलग-अलग लेवल पर 7 बॉर्डर मीटिंग चुके हैं। इस बॉर्डर मीटिंग में एक दूसरे से सहयोग की अपेक्षा की जाती है। इसके तहत हमने कई फरियादी और वारंटी को पकड़कर दूसरे स्टेट को सौपा है। अन्य स्टेट से भी हमें सहयोग मिला है। इंटरस्टेट नाका भी हम ऑपरेट कर रहे हैं। इसके अलावा जब भी गुंडे और बदमाशों की बात आती है तो हम प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हैं।
लगभग 5 करोड़ की देशी-विदेशी अवैध शराब जब्त की
उन्होंने आगे बताया कि चुनावी समय के दौरान हमने करीब 300 के आसपास जिला बदर की कार्रवाई की है। साथ ही लगातार मॉनिटरिंग भी की जा रही है। हमारे क्षेत्र में चुनाव में सबसे अधिक प्रभावित करने वाले मुख्य तत्व है- शराब का वितरण, शराब का ट्रांसपोर्टेशन और सिकलीगरों में आर्म्स एक्ट्स के तहत जो कार्रवाई होती है, उसमें हमने बड़ी संख्या में कार्रवाई की है। बिते हुए सोमवार तक हमने हमारे जोन में 5 करोड़ की देसी-विदेशी शराब पकड़ी है। 400 के करीब अवैध फायर आर्म्स जब्त किए हैं, 9 फैक्ट्रियां ध्वस्त की है।
सिकलीगरों के संगठित अपराधों पर भी की लगातार कार्रवाई
आईजी अनुराग ने बताया कि गुजरात एक ड्राय स्टेट है इसलिए वहां पर हमारे यहां से शराब सप्लाय होने के चांसेज बढ़ जाते हैं। इसको लेकर हम पूर्व में भी कई बार कार्रवाई कर चुके हैं। सिकलीगरों के संगठित अपराधों पर भी हमने कई बार कार्रवाई की है। खरगोन, बुरहानपुर, बड़वानी एवं धार जिले के कई क्षेत्रों के सिकलीगरों की हथियार बनाने की फैक्ट्री पर भी हमने दबिश देते हुए उसे ध्वस्त किया है। लोकसभा चुनाव अच्छे से संपन्न हो इसके लिए हमारी टीम ने मजबूती से मैदान संभाला हुआ है।