भारत ने बांग्लादेश को 50 रनों से हराया, हार्दिक और कुलदीप रहे मैच विनर खिलाड़ी

भारतीय टीम ने लगातार दो मैच जीतकर सेमीफाइनल का दावा मजबूत किया

हार्दिक पांड्या बने प्लेयर ऑफ द मैच, कुलदीप यादव ने लिए 3 विकेट

टी20 विश्व कप में 24 जून को होगा ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला

भारत ने सुपर आठ चरण के मुकाबले में बांग्लादेश को 50 रनों से हरा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 196 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 146 रन ही बना सकी। भारत का विजयी अभियान इस तरह जारी रहा और टीम ने टूर्नामेंट में लगातार पांचवां मुकाबला जीता। भारतीय टीम ने सुपर आठ चरण में लगातार दो मैच जीतकर सेमीफाइनल का दावा पुख्ता कर लिया है। टीम का सामना अब 24 जून को इस चरण के अंतिम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से होगा।

बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था। टीम इंडिया ने 196 रन बनाए। हार्दिक पांड्या ने भारतीय पारी की आखिरी गेंद पर चौका मारकर अपनी फिफ्टी पूरी की।इसी पिच पर जब भारत ने गेंदबाजी शुरू की, तो बांग्लादेशी बल्लेबाजों को रन नहीं बनाने दिए। कुलदीप यादव ने अपने 4 ओवर में 3 विकेट लिए और सिर्फ 19 रन खर्च किए। कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने 40 रन बनाए।

चार अंकों के साथ शीर्ष पर है टीम इंडिया

भारतीय टीम ग्रुप एक में लगातार दो मैच जीतकर चार अंकों के साथ शीर्ष पर आ गई है और उसने सेमीफाइनल के लिए लगभग क्वालिफाई कर लिया है। मालूम हो कि दोनों ग्रुप से शीर्ष दो टीमें अंतिम चार के लिए क्वालिफाई करेंगी। भारत के लिए इस मैच में हार्दिक पांड्या ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने नाबाद 50 रनों की पारी खेली और एक विकेट भी लिया। हार्दिक को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेअयर ऑफ द मैच चुना गया। कुलदीप ने दमदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिए, जबकि जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह को दो- दो विकेट मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *