NEET के बाद अब NET पर भी लगा दाग, UGC- NET 2024 परीक्षा रद्द

18 जून को 317 शहरों के 1205 सेंटर्स में NET की परीक्षा आयोजित की गई थी

शिक्षा मंत्रालय ने जारी किया बयान- CBI करेगी इस मामले की जांच

नई दिल्ली। UGC-NET 2024 की परीक्षा रद्द कर दी गई है। NEET विवाद के बाद यह दूसरा बड़ा मामला सामने आया है। 18 जून को ही NET की परीक्षा हुई थी। UGC को गृह मंत्रालय से पेपर आउट होने का इनपुट मिला है। परीक्षा में गड़बड़ी के चलते इसे रद्द कर दिया गया है। यह परीक्षा भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कंडक्ट कराती है। जल्द ही परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान किया जाएगा। इस बीच केंद्र सरकार ने मामले की जांच CBI को सौंपी है।

NTA ने जारी किया बयान

NTA ने कहा कि “परीक्षा प्रक्रिया की उच्चतम स्तर की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए शिक्षा मंत्रालय ने निर्णय लिया है कि UGC-NET जून 2024 की परीक्षा रद्द कर दी जाए। नए सिरे से परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसके लिए जानकारी अलग से साझा की जाएगी। साथ ही CBI इस मामले की जांच करेगी।”

शिक्षा मंत्रालय ने जारी किया बयान

शिक्षा मंत्रालय ने बुधवार, 19 जून को सोशल मीडिया X पर बताया कि “गृह मंत्रालय के अधीन आने वाले Indian Cyber Crime Coordination Centre द्वारा मिली शुरुआती जानकारी के मद्देनजर 18 जून को हुई यूजीसी नेट 2024 की परीक्षा रद्द की जा रही है। अब ये परीक्षा फिर से आयोजित की जाएगी। यूजीसी नेट एग्जाम की नई डेट से संबंधित जानकारी अलग से ugcnet.nta.nic.in पर जारी की जाएगी।”

मंत्रालय ने कहा है कि “यूजीसी नेट परीक्षा में गड़बड़ी की जांच का जिम्मा CBI को सौंपा जा रहा है। सरकार परीक्षाओं की पवित्रता बरकरार रखने और छात्रों के हित की सुरक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है। जो भी व्यक्ति या संस्था नेट परीक्षा में धांधली मामले में जिम्मेदार पाई जाएगी, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।”

क्या है UGC NET

UGC NET की परीक्षा देशभर की यूनिवर्सिटी में PhD एडमिशन, जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए होता है। 317 शहरों के 1205 सेंटर्स में मंगलवार 18 जून को यह परीक्षा हुई थी। कुल 9 लाख 9 हजार 508 छात्र-छात्राओं ने NET की परीक्षा दी थी। इस बार UGC NET के 83 विषयों की परीक्षा एक ही दिन दो शिफ्टों में हुई। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक थी। दूसरी शिफ्ट की टाइमिंग दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *