एलन मस्क के दावे से भारत में फिर गर्माया ईवीएम का मुद्दा,BJP नेता राजीव चंद्रशेखर ने किया पलटवार

मस्क के बयान पर राहुल गांधी, अखिलेश यादव, आदित्य ठाकरे समेत कई बड़े नेताओं ने प्रतिक्रिया दी

मस्क बोले- EVM को खत्म कर देना चाहिए। इसे इंसानों या AI द्वारा हैक किए जाने का खतरा है

पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को भारत आकर कुछ सीख लेनी चाहिए

नई दिल्ली। टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क ने चुनावों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) को लेकर एक नई बहस छेड़ दी है। एलन मस्क ने कहा कि चुनावों में EVM का इस्तेमाल खत्म कर देना चाहिए, क्योंकि इसके हैक होने की संभावना है। मस्क के इस बयान ने भारत में चुनावों में ईवीएम के इस्तेमाल को लेकर एक बार फिर से बहस छिड़ गई है। इस बयान पर विपक्ष के नेता राहुल गांधी, अखिलेश यादव, आदित्य ठाकरे समेत कई बड़े नेताओं ने प्रतिक्रिया दी। भाजपा नेता राजीव चंद्रशेखर ने इस बयान को खारिज करते हुए कहा कि इस बयान में कोई सच्चाई नहीं है।

एलन मस्क ने एक पोस्ट में कहा था कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को खत्म कर दिया जाना चाहिए क्योंकि मानव या एआई द्वारा हैक किए जाने का जोखिम अभी भी बहुत अधिक है। उनकी इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि ऐसा बिल्कुल नहीं है।

क्या बोले विपक्ष के नेता राहुल गांधी

सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि भारत में EVM एक “ब्लैक बॉक्स” है जिसकी जांच करने की अनुमति किसी को नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत की चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता को लेकर “गंभीर चिंताएं” जताई जा रही हैं। जब संस्थानों में जवाबदेही की कमी हो जाती है तो लोकतंत्र एक दिखावा बन जाता है और धोखाधड़ी की संभावना बन जाती है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को वोटिंग से हटाने के बारे में एलन मस्क के विचारों को एक व्यापक आम बयान बताते हुए रविवार को कहा कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने कहा कि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को भारत आकर कुछ सीख लेनी चाहिए। चंद्रशेखर ने मस्क के बयान को खारिज करते हुए कहा कि भारतीय ईवीएम कस्टम-डिजाइन किए गए हैं, सुरक्षित हैं और किसी भी नेटवर्क या मीडिया से अलग हैं। कोई कनेक्टिविटी नहीं, कोई ब्लूटूथ, वाई-फाई, इंटरनेट नहीं; कोई रास्ता नहीं है। फैक्ट्री-प्रोग्राम्ड कंट्रोलर जिन्हें दोबारा प्रोग्राम नहीं किया जा सकता है।

सपा सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि टेक्नोलॉजी समस्याओं को दूर करने के लिए होती है, अगर वही मुश्किलों की वजह बन जाए, तो उसका इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए। आदित्य ठाकरे ने लिखा- EC का नया मतलब है ‘Entirely Compromised’ (पूरी तरह से समझौता) न कि ‘इलेक्शन कमीशन’।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *