भारत ने पाकिस्तान पर टी20 विश्व कप में सातवीं जीत दर्ज की
जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में सिर्फ 14 रन देकर तीन विकेट लिए
कल हुए विश्व कप के रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को एक बार फिर हरा दिया। इसी के साथ भारत ने पाकिस्तान पर टी20 विश्व कप में सातवीं जीत दर्ज कर ली। महज 119 रन पर सिमटने के बाद भारत ने पाकिस्तान को 120 रन का लक्ष्य भी छूने नहीं दिया और छह रन से जीत हासिल कर ली। प्लेयर ऑफ द मैच जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में सिर्फ 14 रन देकर तीन विकेट लिए। भारत की ओर से ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए।
बारिश के कारण देरी से शुरू हुआ मैच
बारिश ने मैच में बाधा डाली। टॉस बाबर आजम ने जीता। उन्होंने तेज गेंदबाजों की सहायक पिच पर भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। टॉस के बाद मैच शुरू होने से पहले फिर बरसात शुरू हो गई, जिसके चलते भारतीय समय के अनुसार रात साढ़े आठ बजे तक खेल शुरू नहीं हो सका। इसके बाद 8.50 पर मैच शुरू करने का फैसला लिया गया।
जीतते-जीतते हारा पाकिस्तान
पाकिस्तान को एक समय 30 गेंद में 37 रन चाहिए थे और उसके छह विकेट शेष थे, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने 30 रन देते हुए पाकिस्तान को सात विकेट पर 113 रन के स्कोर पर रोक दिया। टी-20 विश्व कप के आठ मुकाबलों में भारत की यह पाकिस्तान पर सातवीं और वनडे- टी-20 विश्व कप को मिलाकर 16 मुकाबलों में भारत की पाकिस्तान पर यह 15वीं जीत है। पाकिस्तान की यह टी20 विश्व कप 2024 में लगातार दूसरी हार है।
गेंदबाजों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन
120 रन का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 17 रन बनाए थे कि बुमराह की गेंद पर रिजवान का फाइनलेग पर शिवम दुबे ने बेहद आसान कैच छोड़ दिया। रिजवान तब सात रन पर थे। हालांकि, बुमराह ने पांचवें ओवर में बाबर (13) को आउट कर पहली सफलता दिलाई। पाकिस्तान ने 8.5 ओवर में 50 रन पूरे किए। 10 ओवर में उसने एक विकेट पर 57 रन बनाए थे। 11वें ओवर की पहली गेंद पर अक्षर ने उस्मान खान (13) को एल्बीडब्ल्यू आउट किया, लेकिन इसी ओवर में फखर जमां ने अक्षर पर छक्का लगाया। 13वें ओवर में हार्दिक ने जमां (13) को आउट कर उम्मीदें जगाईं।