मध्य प्रदेश सहित इंदौर में बढ़ते तापमान को लेकर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जताई चिंता
विजयवर्गीय ने कहा इंदौर की आबादी के लिहाज से शहर में वृक्षारोपण कम है, इस लिहाज से 51 लाख पौधे लगाए जाएंगे
इंदौर जन प्रकाशन। मध्यप्रदेश नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा गुरुवार को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के नजदीक स्थित नमो ग्लोबल गार्डन का निरीक्षण किया गया। इस दौरान MIC सदस्य व जलकार्य प्रभारी राजेन्द राठौर भी मौजूद रहे। उद्यान का निरीक्षण करने का बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से चर्चा की और कहा कि जिस तरीके से सारी दुनिया बढ़ते तापमान से जल रही है और हमारे देश में भी लगातार तापमान बढ़ रहा है। इंदौर में भी तापमान रिकॉर्ड बना रहा है। ऐसे में मुझे लगता है कि यदि हमने समाज को इसके प्रति जागृत नहीं किया तो आने वाला समय हमारे लिए काफी चिंताजनक होने वाला है। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि फिलहाल अभी हमारे इंदौर में जितनी जनसंख्या है उसके लिहाज से शहर में लगभग 25 करोड़ पेड़ होना चाहिए लेकिन बमुश्किल इंदौर में चार-पांच करोड़ के आसपास पेड़ है। इसके लिए हमें संकल्प लेकर 25 करोड़ पेड़ अगले 4 से 5 सालों में लगाना चाहिए ताकि हम शहर में शुद्ध ऑक्सीजन ले सकें और प्रदूषण से हमें मुक्ति मिल सकें। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बढ़ते तापमान को देखते हुए हरित क्रांति इंदौर के लिए काफी जरूरी है।
कैलाश विजयवर्गीय ने वृक्षारोपण के लिए इंदौर नगर निगम महापौर और टीम के साथ यह निर्णय लिया है। इसमें आईडीए और सभी प्रशासनिक विभाग मिलकर 51 लाख पेड़ इंदौर में लगाएंगे और इसके लिए पूरे समाज में जागृति आंदोलन भी चलाया जाएगा। इसको लेकर एक व्रहद स्तर की बैठक भी ली जा रही है। कैलाश विजयवर्गीय ने सभी से निवेदन किया कि प्रत्येक व्यक्ति को हर साल करीब 10 पेड़ लगाने चाहिए। यदि संकल्प लेकर हर व्यक्ति 10 पेड़ लगाएगा तो अगले 4 से 5 सालों में 25 करोड़ का लक्ष्य पूरा हो सकेगा। विजयवर्गीय ने कहा कि मुझे लगता है कि हमें सामाजिक दायित्व समझकर इसका निर्वहन करना चाहिए। विजयवर्गीय ने कहा कि पैसे तो सब कमाते हैं। अपने परिवार के लिए आप बंगला छोड़ जाएंगे, कार छोड़ जाएंगे, सोना-चांदी छोड़ जाएंगे और जमीन जायदाद छोड़ जाएंगे लेकिन ऑक्सीजन कहां से लेकर आएंगे? हमारे आने वाली पीढ़ी के लिए ऑक्सीजन जॉन भी बनाना पड़ेगा और इंदौर के सभी वार्डो में 40 हजार पौधे लगाए जाए। आज नमो ग्लोबल गार्डन में जलकार्य समिति के अध्यक्ष राजेन्द राठौर ने पर्सनल रुचि लेकर डेढ़ एकड़ जमीन पर 12000 पौधे लगाए हैं। यहां अलग-अलग प्रजाति के पेड़ है। यह सामूहिक गुलदस्ता है और ऐसे गुलदस्ते हमें हर वार्ड में बनाने होंगे। कैलाश विजयवर्गीय ने कहां कि इंदौर शहर में हरित क्रांति अभियान चलाया जाएगा और तीन से चार घंटे में 51 लाख पौधेरोपण कर इंदौर का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा।