इंदौर में बढ़ती गर्मी के कारण आम जनता में बड़ी बेचैनी, ठंडा पेयजल का सहारा ले रहे लोग
आने वाले दिनों में 42 डिग्री के भी पार जाएगा पारा, बुज़ुर्गों और बच्चों पर गर्मी का सीधा असर पड़ रहा
इंदौर में लगातार बदलते मौसम ने आम लोगों को काफी परेशान किया है। पिछले दिनों हुई बारिश और धूल भरी आंधी से तापमान में कुछ कमी जरूर देखने को मिली है लेकिन आने वाले दिनों में मध्यप्रदेश के कई शहरों में तापमान बढ़ना शुरू हो जाएगा। मौसम विशेषज्ञों की माने तो कुछ दिनों तक हुई मामूली बारिश ने गर्मी और उमस को बढ़ा दिया है।
इंदौर में बढ़ती गर्मी के कारण लोगों में बैचेनी बढ़ गई है। लेकिन आने वाले दिनों में गर्मी अपना रोद्र रूप दिखाएगी। मौसम विशेषज्ञ एच.एल खपेड़िया ने बताया कि 20 मई के बाद से इंदौर सहित मध्य प्रदेश के कई शहरों में अधिकतम तापमान 44 डिग्री, तो वहीं न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच सकता है। इससे मालवा के कई जिलों में हीटवेव के हालात बन सकते हैं। 10 जून तक इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना है। स्थिति को देखते हुए इस बार मानसून निर्धारित समय से एक-दो दिन पहले भी आ सकता है।