अवैध वसूली, गुंडागर्दी को तत्काल नहीं रोका गया तो प्राइम रुट बस ऑनर्स एसोसिएशन (मप्र) आंदोलनात्मक कार्रवाई करेगा
पत्र में बताया गया कि- चेकिंग के नाम पर सीमा चेक पोस्ट पर कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारीगण अवैध वसूली कर रहे हैं
इंदौर। मध्य प्रदेश के परिवहन चेक पोस्टों पर पिछले कुछ दिनों से अवैध वसूली की जा रही है। कई चेक पोस्टों पर गुंडागर्दी भी बढ़ गई है। ऐसी तमाम समस्याओं को देखते हुए प्राइम रूट बस ऑनर्स एसोसिशन (म.प्र.) के अध्यक्ष पंडित गोविंद शर्मा ने परिवहन आयुक्त को पत्र लिखा है। इस पत्र से उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, मध्य प्रदेश के परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह एवं मुख्य सचिव परिवहन विभाग मध्य प्रदेश एस एन मिश्रा को भी अवगत कराया है।
प्राइम रूट बस ऑनर्स एसोसिशन (म.प्र.) के अध्यक्ष पंडित गोविंद शर्मा ने पत्र में लिखा कि मध्य प्रदेश राज्य के समस्त सीमा परिवहन चेक पोस्टों पर माल वाहन, यात्री वाहनों के आवागमन पर चेकिंग के नाम पर सीमा चेक पोस्ट पर कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारीगण अवैध वसूली कर रहे हैं। साथ ही चेकपोस्ट पर बाहरी व्यक्ति एवजी कार्य करते हुऐ गुंडागर्दी करते हैं। वाहन चालकों के साथ मोटरयान अधिनियम/नियम के तहत वैध परमिट, वैध फिटनेस, वैध बीमा, वैध पी यू सी, क्षमतानुसार यात्रीगण, क्षमतानुसार माल होने के उपरांत भी आरटीओ उड़नदस्ता एवं सीमा चेक पोस्टों पर कार्यरत कर्मचारियों द्वारा चालान करने के नाम पर भय बताकर अवैध वसूली की जा रही है। कृपया पत्र के माध्यम से हमें अवगत कराएं कि मोटरयान अधिनियम/नियम के नियमानुसार वाहन पूर्ण है फिर चालान या अवैध वसूली क्यों की जा रही है। तथा लंबे समय तक यात्री वाहनों एवं माल वाहनों को बेरियर पर क्यों रोका जा रहा है।
अध्यक्ष गोविंद शर्मा ने परिवहन आयुक्त को निवेदन करते हुए लिखा कि परिवहन सीमा चेक पोस्टों पर हो रही अवैध वसूली, गुंडागर्दी को तत्काल रोका जाएं अन्यथा प्राइम रुट बस ऑनर्स एसोसिएशन मध्य प्रदेश आंदोलनात्मक कार्रवाई करेगा।
गौरतलब है कि प्राइम रुट बस ऑनर्स एसोसिएशन, मध्य प्रदेश निजी बस संचालकों का सर्वमान्य महासंघ है। वर्तमान में इस एसोसिएशन के अध्यक्ष पंडित गोविंद शर्मा है।