बदमाशों से 7 मोटरसाइकिल, 9 मोबाइल फोन और चांदी के जेवरात बरामद हुए
बदमाशों को रिमांड पर लेकर की जाएगी पूछताछ, चोरी लूट के कई राज खुल सकते हैं
इंदौर पुलिस द्वारा टीम गठित कर धार जिले के बाग टांडा में कार्रवाई करते हुए 6 बदमाशों के पास से 7 मोटरसाइकिल और 9 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पकड़े गए अधिकतर अपराधी आदतन शातिर अपराधी है। एक आरोपी पर तो 10 हजार का ईनाम भी घोषित किया गया था। बदमाशों को रिमांड पर लेकर पुलिस के द्वारा पूछताछ की जाएगी। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में हुई बड़ी चोरियों का भी खुलासा हो सकता है।
पूरे मामले में डीसीपी विनोद मीणा के अनुसार तेजाजी नगर सहित अन्य क्षेत्रों में लगातार वाहन चोरी और मोबाइल लूट जैसे मामले बढ़ रहे थे। शिकायतों को लेकर पुलिस द्वारा एक टीम गठित की गई, जिसके द्वारा धार जिले के बाग टांडा में दबिश दी गई, जहां से पुलिस ने 6 बदमाशों को पकड़ा है। बदमाशों के पास से चोरी किए गए 7 दो पहिया वाहन और 9 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पकड़े गए बदमाश एल सिंह भील निवासी टांडा जिला धार, करमसिंह नि. टांडा जिला धार, पंकेश बघेल नि. टांडा जिला धार, ध्यानसिंह भूरिया नि. टांडा जिला धार, जोगडिया भावर नि. टांडा जिला धार तथा एक अपचारी बालक। सभी अपराधियों से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में हुई अन्य चोरियों के बारे में भी पुलिस पूछताछ कर रही है।