पोहा की पहचान है इंदौर और इंदौर की पहचान है पोहा… विश्व पोहा दिवस के रूप में मनाया गया आज का दिन

आज इंदौर में मनाया गया विश्व पोहा दिवस, शहर के राजवाड़ा पर खिलाया गया सैकड़ों लोगों को मुफ्त पोहा

कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, विधायक रमेश मेंदोला, गोलू शुक्ला सहित कई नेताओं ने मनाया विश्व पोहा दिवस

इंदौर स्वच्छता के लिए देश ही दुनिया में जाना जाता है। शहर के लोगों ने हर क्षेत्र में महारत हासिल की है। यदि बात खानपान की करें तो उसमें भी शहर के लोग सबसे आगे रहेंगे। इसी इंदौर ने पोहे को भी विश्व में खास पहचान दिलाई है। शहर के लोग मेहमानों को भले ही 56 प्रकार के व्यंजन खिला दे लेकिन उन्हें पोहा खिलाए बगैर जाने नहीं देते। तो हम बता दें कि आज हम पोहे की इतनी बातें इसलिए कर रहे हैं क्योंकि आज हमारा इंदौर मना रहा है विश्व पोहा दिवस।

इंदौर के रहवासियों ने 7 जून को मुफ्त में पोहा बांटते हुए विश्व पोहा दिवस मनाया। प्रदेश कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, विधायक रमेश मेंदोला, विधायक गोलू शुक्ला सहित कई नेताओं ने इस मौके पर लोगों के बीच पोहा खाते हुए इसकी तारीफ की। इस दौरान लोगों ने इंदौर में पोहे की शुरुआत से लेकर वर्तमान समय में इसके जायके को लेकर अपनी बात भी रखी। शहर के नेताओं ने भी इस मौके पर इंदौर की मशहूरों दुकानों जहां पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच कर पोहा खाना पसंद करते हैं, उसका जिक्र भी किया।

सैकड़ों लोगों ने लिया पोहे खाने का आनंद

इंदौर में पोहा दिवस को लेकर करीब 2 घंटे तक फ्री में पोहा बांटा गया। इंदौर के रहवासियों ने कतारों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते हुए पोहा खाने का आनंद लिया। पोहे के साथ जलेबी भी लोगों को वितरित की गई। इंदौर शहर में विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस को लेकर लोगों ने जागरुकता के साथ ही बाहर के खाने की गुणवत्ता को लेकर अपनी बात रखी।

राजीव नेमा ने की थी विश्व पोहा दिवस मनाने की शुरुआत

इंदौरी स्टाइल में व्यंग की बात हो तो एक नाम सबसे पहले आता है और वह है राजीव नेमा का। 7 जून 2021 को इंदौर निवासी एनआरआई राजीव नेमा ने ही पोहा दिवस मनाने की परंपरा शुरू की थी। इंदौर के राजवाड़ा पर पोहा दिवस मनाते हुए लोगों ने एक दूसरे को पोहा खिलाकर बधाई भी दी। शहर के कई लोगों ने इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *