मोबाइल मार्केट में व्यापारियों से महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने की चर्चा, शहर के सभी बाजारों में ट्रैफिक सुधार का अभियान फिर शुरू होगा
मोबाइल मार्केट में हजारों की संख्या में छोटी-बड़ी मोबाइल की दुकानें हैं, प्रदेश के साथ ही देशभर के व्यापारी और ग्राहक यहां पहुंचते हैं
जेल रोड पर पार्किंग नहीं होने के कारण यातायात जाम लगता रहता है, फुटपाथ पर दुकान संचालकों ने कई फीट अतिक्रमण कर रखा था
इंदौर में स्थित जेल रोड पर मोबाइल मार्केट में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बुलडोजर खड़ा कर लोगों से दुकानों के बाहर किए गए अतिक्रमण को स्वयं हटाने का आग्रह किया। उन्होंने बाजार में लग रहे जाम की स्थिति को दूर करने को लेकर व्यापारियों से चर्चा की। महापौर की इस पहल के बाद कई दुकान संचालकों ने स्वयं ही कई फीट के अतिक्रमण को तोड़कर हटाया। महापौर ने करीब आधा किलोमीटर मार्ग पर निरीक्षण किया और कई दुकानदारों को फुटपाथों पर किए कब्जे के बारे में बताया। कुछ व्यापारियों ने हथौड़े लेकर फुटपाथों पर किया अतिक्रमण महापौर की मौजूदगी में ही तोड़ना शुरू कर दिया। मार्ग से अन्य कब्जे भी जल्दी हटाए जाएंगे।
बेहतर यातायात व्यवस्था के लिए शहर में तमाम तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के तहत जेल रोड पर स्थित मोबाइल मार्केट पर मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों के भी कई व्यापारी व्यापार करने के लिए पहुंचते हैं। यहां हजारों की संख्या में मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक दुकानें हैं, जहां पर देखा जाता है कि कई देर का जाम मार्केट के रोड पर ही लग जाता है। यहां पर पार्किंग व्यवस्था नहीं है। इसी व्यवस्था को सुधारने के लिए आज महापौर पुष्यमित्र भार्गव पूरे निगम अमले के साथ जेल रोड पर पहुंचे। यहां पर उन्होंने मार्केट के संचालकों से चर्चा की।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव का कहना था कि यहां की पार्किंग के लिए भी व्यवस्था की जा रही है ताकि जो मार्केट में खरीदी-बिक्री करने आने वाले व्यापारी है, वह पार्किंग में अपने वाहन लगा सकें और खरीदारी कर सकें। दुकानों के बाहर जो वाहन खड़े होते हैं, उससे भी जाम लगता था। यह अभी जेल रोड से शुरू किया गया है। आने वाले समय में तमाम जो बाजार है उन्हें भी इसी तरह से अवैध अतिक्रमण से हटाकर व्यवस्थित पार्किंग दी जाएगी। बाजारों से ट्रैफिक की स्थिति को निजात दिलवाई जा सकेगी और इसके लिए निगम ने पूरी तरह से एक मैप तैयार कर लिया है।
महापौर ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि देश के सबसे स्वच्छ शहर हमारे इंदौर के भविष्योन्मुखी विकास के लिए यह अत्यंत आवश्यक है कि हम सभी आपसी सहयोग से शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाएं, ताकि यातायात सुगमता से संचालित हो सके। इसी के निमित्त आज जेल रोड़ क्षेत्र का निरीक्षण कर व्यापारी बंधुओं को समझाईश देकर शहर के फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त बनाने हेतु आग्रह किया।