मिचेल स्टार्क बने प्लेयर ऑफ द मैच, 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए
वेंकटेश अय्यर और कप्तान श्रेयस अय्यर ने नाबाद अर्धशतक लगाया
हैदराबाद का सामना अब क्वालीफायर- 2 की विजेता टीम से शुक्रवार को होगा
कोलकाता नाइट राइडर्स ने मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 8 विकेट से जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स फाइनल में पहुंच गई है। केकेआर के लिए तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की अगुवाई में गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। इसके बाद वेंकटेश अय्यर और कप्तान श्रेयस अय्यर ने नाबाद अर्धशतक लगाकर टीम को जीत दिलाई। कोलकाता की टीम तीन बार क्वालीफायर- 1 खेल चुकी है और तीनों ही मौके पर उसे जीत मिली है। केकेआर ने क्वालीफायर- 1 में अजय रहने का अपना रिकॉर्ड हैदराबाद के खिलाफ भी बरकरार रखा है।
केकेआर ने 13.4 ओवर में ही हासिल कर ली जीत
कोलकाता और हैदराबाद के बीच में खेले गए इस मैच में राहुल त्रिपाठी ने हैदराबाद की ओर से 55 रन बनाए जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से श्रेयस अय्यर ने 58 रन बनाए। कोलकाता की ओर से मिचेल स्टार्क ने तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 169 रन बनाए। केकेआर की ओर से आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा महंगे बिकने वाले स्टार्क ने चार ओवर में 34 रन देकर तीन विकेट लिए। जवाब में कोलकाता के लिए वेंकटेश और श्रेयस ने शानदार बल्लेबाजी की। इन दोनों की बेहतरीन पारियों की मदद से केकेआर ने 13.4 ओवर में ही दो विकेट पर 164 रन बनाकर मैच जीत लिया।
इस आईपीएल के फाइनल में पहुंचने वाली केकेआर पहली टीम बनी
केकेआर आईपीएल 2024 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है लेकिन हैदराबाद की टीम हार के बावजूद टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुई है और उसे खिताबी मुकाबले में प्रवेश करने का एक मौका और मिलेगा। हैदराबाद का सामना अब क्वालीफायर- 2 में आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स के बीच बुधवार को होने वाले एलिमिनेटर की विजेता टीम से शुक्रवार को होगा। क्वालीफायर- 2 की विजेता टीम का सामना रविवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम पर होने वाले खिताबी मुकाबले में केकेआर से होगा।