चारधाम यात्रा का बढ़ता उत्साह, 10 दिन में पहुंचे 6 लाख से ज्यादा श्रद्धालु

चारधाम यात्रा का ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन 31 मई तक के लिए बंद कर दिया गया है

सरकार और प्रशासन ने तीर्थयात्रियों से किया मेडिकल हिस्ट्री नहीं छुपाने का अनुरोध

चारधाम की यात्रा 10 मई से शुरू हो चुकी है, जिसे लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। शुरुआती 10 दिनों के अंदर ही रिकॉर्ड श्रद्धालु चारों धाम गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन कर चुके हैं। आंकड़ों के मुताबिक अब तक 6 लाख से अधिक तीर्थयात्री चारधाम की यात्रा कर चुके हैं। यह उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है। आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या में और भी बढ़ोतरी होगी।

बिना पंजीकरण यात्रा करने वालों पर सख्ती

चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रदेश सरकार व प्रशासन ने भी बिना पंजीकरण यात्रा करने वाले पर सख्ती बरती है। जगह-जगह पर पंजीकरण की चेकिंग की जा रही है, जिससे धामों में बढ़ रही यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। साथ ही लोगों को स्लॉट में छोड़ा जा रहा है ताकि चारों धामों में भीड़ न बड़े।

पंजीकरण के दौरान दी गई तारीख पर ही दर्शन करें यात्री

चारधाम यात्रा का ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन 31 मई तक के लिए बंद कर दिया गया है। यात्रा व्यवस्थाओं के मद्देनजर फैसला लिया गया है। सीएम धामी ने इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। चारधाम यात्रा में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने तीर्थयात्रियों से पंजीकरण के दौरान दी गई तारीख पर ही दर्शन करने तथा मेडिकल हिस्ट्री नहीं छुपाने का भी अनुरोध किया ताकि यात्रा सुखद रहे। दरअसल, बहुत से श्रद्धालु पंजीकरण के दौरान दी गई तारीख से पहले ही चार धाम यात्रा में पहुंच गए हैं जिससे तीर्थयात्रियों की संख्या बेतहाशा बढ़ गई। इसे रोकने के लिए बुधवार से ही स्थानीय स्तर पर आरटीओ एवं जिला प्रशासन की टीमों को सख्ती से चेकिंग करने को कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *