नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे के नेतृत्व में कांग्रेस के पार्षदों ने इस फैसले को लेकर विरोध दर्ज किया
कॉलोनियों में 12 से लेकर 63 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है
संपत्तिकर बढ़ाने का फैसला नहीं बदला गया तो इंदौर कांग्रेस करेगी आंदोलन
जन प्रकाशन इंदौर। नगर निगम ने संपत्तिकर को बढ़ाने का फैसला लिया है। शहर की 531 कॉलोनियों में रहने वाले लोगों पर इसका भार पड़ेगा। इन कॉलोनियों के संपत्तिकर का रेट जोन बदल दिया गया है। इन कॉलोनियों में 12 से लेकर 63 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गयी है। इस फैसले के बाद कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस का तर्क है कि इस फैसले से जनता पर अतिरिक्त भार पड़ेगा। कांग्रेस ने इस फैसले पर पुनर्विचार कर इसे वापस लेने की मांग की है। नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे के नेतृत्व में कांग्रेस के पार्षदों ने इस फैसले को लेकर अपना विरोध दर्ज कराते हुए ज्ञापन भी सौंपा है।
नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे का कहना है कि इंदौर नगर निगम के द्वारा पिछले बजट के दौरान संपत्ति कर की दर वृद्धि का प्रस्ताव रखा गया था। इस प्रस्ताव का कांग्रेस के द्वारा विरोध किया गया था। उस समय पर शोरगुल के बीच बजट के साथ इस प्रस्ताव को मंजूर कर दिया गया था। लेकिन कांग्रेस पार्षदों द्वारा इस प्रस्ताव पर अपनी आपत्ति सभापति महोदय को भी दी गई थी। उस समय कहा गया था कि इन आपत्तियों पर विचार कर फैसला लिया जाएगा। लेकिन बिना कोई विचार किए इस प्रस्ताव को नए वित्त वर्ष में जस का तस लागू करने की पहल की गई है। यह पहल जनता पर अत्याचार है। कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करती है। कांग्रेस पार्षद दल ने इस प्रस्ताव के क्रियान्वयन को तत्काल रोकने की मांग की है और यदि ऐसा नहीं किया गया तो कांग्रेस पार्षद दल के द्वारा आंदोलन करने की भी बात कही गई है।