लोकसभा चुनाव में राजा भैया ने किसी भी पार्टी को समर्थन देने से इनकार किया, राज्यसभा चुनाव में दिया था भाजपा को समर्थन
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बिना नाम लिए राजा भैया पर साधा जमकर निशाना, मतदाताओं को बताया सर्वशक्तिमान
लोकसभा चुनाव के चार चरण हो चुके हैं। ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव 2024 के पहले दो चरण के समय वेस्ट यूपी में ठाकुरों की नाराजगी का मुद्दा गरमाया हुआ था। इस बीच राजा भैया ने ठाकुरों की नाराजगी के मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है। इसी को लेकर पांचवें चरण के मतदान से पहले कौशांबी और प्रतापगढ़ में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। कुंडा विधायक और जनसत्ता दल के मुखिया रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का इन इलाकों में अच्छा खासा प्रभाव है। राजा भैया ने किसी भी पार्टी को समर्थन देने से इनकार कर दिया। हालांकि राज्यसभा चुनाव में राजा भैया ने भाजपा को समर्थन दिया था।
ठाकुरों की भाजपा से नाराजगी पर बोले राजा भैया
एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में राजा भैया से जब ठाकुरों की नाराजगी पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इससे इनकार नहीं किया जा सकता था। ठाकुरों में नाराजगी थी, हालांकि अब बहुत कम हो गई है। इसकी चर्चा अब कम हो रही है। बीजेपी के बड़े नेताओं ने इसको कम करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि हमारा सौभाग्य हमारे पास समर्पित कार्यकर्ता, हमारा किसी को समर्थन नहीं, किसी का विरोध नहीं, जनसत्ता दल का किसी से गठबंधन नहीं है।
बता दें कि वेस्ट यूपी, राजस्थान और अवध में क्षत्रिय समाज बीजेपी के विरोध में दिखाई दिया। वेस्ट यूपी में क्षत्रिय समाज ने जनसभाएं और बैठक करके बीजेपी का विरोध करने की बात कही। ठाकुरों की नाराजगी को दूर करने के लिए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को मोर्चे पर लगाया गया। वेस्ट यूपी की सभी सीटों पर मतदान हो चुका है और अवध में 20 मई को पांचवें चरण में मतदान है।
अनुप्रिया पटेल ने कहा- स्वघोषित राजाओं के भ्रम को तोड़ने का सुनहरा अवसर आ चुका है
18 मई को कुंडा विधानसभा क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने एक जनसभा को संबोधित किया। कौशांबी लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी विनोद सरोज को जीताने के लिए क्षेत्र के मतदाताओं से अपील की। अपने भाषण के दौरान अनुप्रिया पटेल ने सपा और इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने राजा भैया का नाम लिए बिना ही उनपर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कोई भी राजा लोकतंत्र में रानी के पेट से पैदा नहीं होता। वह ईवीएम से पैदा होता है। ऐसे स्वघोषित राजाओं को, जिन्हें लगता है कुंडा हमारी जागीर है, उनके भ्रम को तोड़ने का आपके पास बहुत बड़ा सुनहरा अवसर आ चुका है। अब केवल मतदाता ही सर्वशक्तिमान है। राजा और रंक बनाने का काम आप मतदाता भाइयों में है।
योगी सरकार में उत्तर प्रदेश अपराध मुक्त हुआ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि योगी सरकार में पूरा उत्तर प्रदेश अपराध मुक्त हो चुका है। आज व्यापारी जहां खुशहाल है, तो वहीं गुंडा, टैक्स मांगने वाले लोग या तो जेल में है या फिर प्रदेश छोड़कर भाग चुके हैं। बता दें कि केंद्रीय मंत्री के बयानों के बाद कौशांबी लोकसभा सीट पर सियासी पारा चढ़ गया है।