मध्य प्रदेश में 66.50% मतदान हुआ
अब 13 मई को होगा चौथा चरण
11 राज्यों की 93 सीटों पर लगभग 68% वोटिंग हुई। असम में सबसे ज्यादा 81.71% वोट डाले गए। जबकि उत्तर प्रदेश में सबसे कम 57% लोगों ने मतदान किया। मतदान के दौरान कई जगह हिंसा की खबरें भी आई। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 7 चरण में हो रहे हैं। पहले चरण में 66.14% और दूसरे चरण में 66.71% वोटिंग हुई थी। अब 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को मतदान होगा। रिजल्ट 4 जून को आएंगे।
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में जिन 93 सीटों पर मंगलवार को वोटिंग हुई उनमें राज्यों में मध्य प्रदेश सबसे आगे रहा। किसी भी राज्य में पिछले चुनाव के बराबर वोटिंग नहीं हुई लेकिन इसमें सबसे कम अंतर मध्य प्रदेश में रहा।
2019 के मुकाबले सिर्फ 0.38% कम रहा मतदान
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मध्य प्रदेश में 66.50% वोटिंग हुई है। पहले और दूसरे चरण में 7 से 8% तक कम वोटिंग हुई, लेकिन इस चरण की 9 सीटों भोपाल, विदिशा, राजगढ़, सागर, बैतूल, गुना, ग्वालियर, भिंड और मुरैना में 66.50% वोटिंग हुई, जो 2019 के मुकाबले सिर्फ 0.38% कम रही।
दिग्विजय सिंह के क्षेत्र में सबसे ज्यादा मतदान
मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा मतदान दिग्विजय सिंह के संसदीय क्षेत्र राजगढ़ में हुआ। यहां 75.39% वोटर्स ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की सीट विदिशा में 74.5% तो केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की सीट गुना में 71.53% वोटिंग हुई। सबसे कम भिंड में 54.87% मतदान हुआ।
282 लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न
तीसरा चरण समाप्त होने के साथ ही 20 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों और 543 में से 282 लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है। पहले और दूसरे चरण में कुल वोटर टर्न आउट क्रमशः 66.14% और 66.71% रहा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुजरात में अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जहां 25 सीटों पर चुनाव हुए।
#Generalelection2024 #BJP #Congress #india