यह मैच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा
भारत ने अपने आखिरी सुपर-8 मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया था
टी20 विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच आज (27 जून) को खेला जाएगा। यह मैच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा। पिछले वर्ल्ड कप 2022 सीजन के सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने ही भारत को हराकर बाहर किया था। ऐसे में भारतीय टीम के पास इंग्लैंड से बदला लेने का सुनहरा मौका है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम विजय रथ पर सवार है। भारत ने अपने आखिरी सुपर-8 मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया था। भारत अब डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को पछाड़कर फाइनल में एंट्री करना चाहेगा।
बारिश से मैच रद्द होता है तो टीम इंडिया पहुंचेगी फाइनल में
भारत और इंग्लैंड का सेमीफाइनल मैच अगर बारिश की वजह से रद्द हुआ तो यह रिजर्व डे पर नहीं खेला जाएगा। अगर मैच रद्द हुआ तो टीम इंडिया सीधा फाइनल में पहुंच जाएगी। दरअसल भारतीय टीम ने सुपर 8 के ग्रुप 1 में तीन मैच खेले। इस दौरान भारत ने तीनों मैच जीते। इस वजह से वह ग्रुप 1 की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही। इंग्लैंड की बात करें तो वह ग्रुप 2 की पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर रही। लिहाजा अगर सेमीफाइनल मैच रद्द हुआ तो टीम इंडिया टॉप पर होने की वजह से सीधे फाइनल में जाएगी।
भारत और इंग्लैंड के स्क्वॉड इस प्रकार हैं:
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिरा।
इंग्लैंड टीम: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम करन, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक्स, क्रिस जोर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, रीस टॉपले और मार्क वुड।