एयर इंडिया एक्सप्रेस पर छाए संकट के बादल! अब 25 कर्मचारियों की परमानेंट छुट्टी

एयर इंडिया एक्सप्रेस की 100 से ज्यादा उड़ानें एक ही दिन में हुई कैंसिल

बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द होने से करीब 15 हजार यात्री हुए प्रभावित

200 से ज्यादा केबिन क्रू ने ली थी सामूहिक छुट्टी

नई दिल्ली। एयर इंडिया एक्सप्रेस के 200 से ज्यादा केबिन क्रु कर्मचारी अचानक छुट्टी पर चले गए, जिसके कारण बुधवार 8 अप्रैल को एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 100 से ज्यादा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रद्द कर दिया। बताया जा रहा है कि सीनियर क्रू मेंबर्स के अचानक बीमार होने का कारण ऐसा करना पड़ा। वहीं, अचानक कर्मचारियों के छुट्टी पर जाने और यात्रियों को अंतिम समय में होने वाली परेशानी को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयर इंडिया एक्सप्रेस से जवाब मांगा है साथ ही मामले को जल्द सुलझाने को कहा है।

फ्लाइट कैंसिल होने पर एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने कहा है कि यात्रियों का इसका पूरा रिफंड मिलेगा। वहीं, वैसे यात्री जो अपनी उड़ान को रीशेड्यूल करना चाहते हैं उन्हें बिना किसी अतिरिक्त शुल्क यह सुविधा दी जाएगी। अधिकारी का कहना है कि कर्मचारियों से बात जारी है और टीम लगातार कोशिश कर रही है कि यात्रियों को कम से कम परेशानी उठानी पड़े।

एयर इंडिया एक्सप्रेस रोजाना करीब 360 उड़ानों का संचालन करती है

एयर इंडिया एक्सप्रेस का परिचालन लगभग ठप होने से करीब 15 हजार यात्री प्रभावित हुए। एयर इंडिया एक्सप्रेस खाड़ी के देशों में सबसे ज्यादा उड़ानों का संचालन करती है। ऐसे में केबिन क्रु की कमी के चलते भारत से खाड़ी के देशों को जाने वाली कई उड़ाने रद्द हुई। एयर इंडिया एक्सप्रेस घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोजाना करीब 360 उड़ानों का संचालन करती है।

25 कर्मचारियों की परमानेंट छुट्टी

एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइंस ने सामूहिक छुट्टी पर गए कर्मचारियों के खिलाफ सख्त रूप अपनाया है और 25 कर्मचारियों को निष्कासित कर दिया है। एयरलाइंस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि जिन कर्मचारियों को निष्कासित किया गया है वह ड्यूटी पर नहीं पहुंचे थे और साथ ही उनका व्यवहार भी ठीक नहीं था। उल्लेखनीय है कि बड़ी संख्या में कर्मचारियों को सामूहिक छुट्टी लेने से एयर इंडिया एक्सप्रेस की कई उड़ाने रद्द करनी पड़ी थी।

सरकार ने मांगी रिपोर्ट

बड़ी संख्या में उड़ानों के रद्द होने और यात्रियों की परेशानी को देखते हुए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयर इंडिया एक्सप्रेस से रिपोर्ट मांगी है और एयरलाइन को कर्मचारियों के साथ मुद्दे तुरंत हल करने को कहा है। कोच्चि, कालीकट, दिल्ली और बेंगलुरु सहित कई हवाई अड्डों पर एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानों में व्यवधान हुआ। अकेले दिल्ली हवाई अड्डे पर ही बुधवार शाम 4 बजे तक 14 उड़ाने रद्द हुई।

 

#Airindia #india #flight #airindiastrike #newdelhi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *