भक्तों की सुरक्षा के लिए किया गया है विशेष इंतजाम
बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। 7 मई को भगवान केदारनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से रवाना होकर नाला, नारायण कोठी, मैखंडा यात्रा पड़ावों पर भक्तों को आशीर्वाद देते हुए द्वितीय रात्रि प्रवास के लिए फाटा पहुंचेगी। इसके बाद 8 मई को शेरसी, बड़ासू, रामपुर, सीतापुर, सोनप्रयाग होते हुए रात्रि प्रवास के लिए गौरी माता मंदिर गौरीकुंड पहुंचेगी। 9 मई को गौरीकुंड से रवाना होकर जंगलचट्टी, भीमबली, लिनचोली बेस कैंप होते हुए केदारनाथ धाम पहुंचेगी। 10 मई को सुबह 7 बजे वृष लग्न में भगवान केदारनाथ के कपाट श्रद्धालुओं के लिए दर्शन हेतु खोल दिए जाएंगे।
हेलीकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कपाट खोलने के दिन चारों धामों में हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने सभी विभाग के अधिकारियों को कहा कि पिछले साल की यात्रा से अनुभव लेकर इस बार यात्रा को पहले से सरल और सुरक्षित बनाया जाए। मुख्यमंत्री ने 10 मई से पहले चार धाम की सभी तैयारी हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
10 मई से भक्त करेंगे बाबा के दर्शन
उत्तराखंड में 11वें ज्योतिर्लिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने से पहले विशेष पूजा अनुष्ठानों का सिलसिला रविवार से शुरू हो गया था। क्योंकि पवित्र मंदिर 10 मई को फिर से खुलने जा रहा है। 10 मई को भक्त फिर से केदारनाथ धाम के दर्शन कर सकेंगे।