हिमालय की ऊंची पहाड़ियों पर स्वच्छता का संदेश देंगी इंदौर की एडवेन्चर वुमंस

30 महिलाएं करेंगी 12,000 फीट पर ट्रैकिंग

इंदौर सहित पूरे भारत को स्वच्छता में नंबर वन करने का है उद्देश्य

कई धार्मिक स्थलों पर भी स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा

इंदौर की एडवेंचर वुमंस स्वच्छता का संदेश देने के साथ ही एडवेंचर करने के लिए हिमालय के लिए रवाना हुई। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर महिलाओं का स्वागत किया गया। यात्रा सफल हो और शहर का नाम रोशन हो उसकी कामना की गई। प्रतिवर्ष आयोजित होती है यह यात्रा। इस यात्रा में महिलाओं के साथ ही कई बच्चे भी भाग ले रहे हैं।

श्वेता मुखर्जी ने बताया कि किसी यात्रा में 30 महिलाएं भाग ले रही है। क्योंकि हमारा शहर स्वच्छता में सात बार लगातार नंबर वन आया है और हमें पूरे भारत को स्वच्छता में नंबर वन लाना है। इसी उद्देश्य से हम इस यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं। इस यात्रा में 12 हजार फीट की ऊंचाई पर कहे जाने वाले मिनी स्वीटजरलैंड पर स्वच्छता अभियान चलाएंगे, तो वहीं दूसरी ओर तमाम धार्मिक स्थलों पर भी लाभ लेते हुए स्वच्छता का अभियान चलाकर सोशल मीडिया के माध्यम से पूरे देश में सकारात्मक संदेश देंगे। इस यात्रा में तुंगनाथ चोपटा और चंद्रशिला ट्रैक पर भी ट्रैकिंग की जाएग। यह प्रतिवर्ष होने वाली एक यात्रा है जिसमें महिलाएं घरेलू कार्य के साथ प्रदेश और भारत की तरक्की में एक पहल कर बेहतर संदेश देने का प्रयास करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *