नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने अफवाहों को लेकर कहा- भाजपा पार्टी के आईटी सेल की अफवाहें हैं, जिन पर मैं विश्वास नहीं करता हूं
कई सालों से कांग्रेस पार्टी के साथ खड़ा हूं। कई बार ऑफर भी आते हैं, जब सरकार जा रही थी तब भी प्रलोभन में नहीं आया
इंदौर। लोकसभा में कांग्रेस के कैंडिडेट अक्षय कांति बंम के नामांकन वापसी और भाजपा ज्वाइन करने के बाद कांग्रेस में उथल-पुथल मची हुई है। कहीं-कहीं यह भी चर्चा चल रही थी कि नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी बीजेपी में जाने वाले हैं। इस बीच बुधवार सुबह मध्य प्रदेश के इंदौर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इन अफवाहों को लेकर कहां कि यह बीजेपी के आईटी सेल की अफवाह है, जिन पर मैं विश्वास नहीं करता हूं। मैं कई सालों से कांग्रेस पार्टी के साथ खड़ा हूं। कई बार ऑफर्स भी आते हैं। जब सरकार जा रही थी तब भी प्रलोभन में नहीं आए उमंग सिंघार। उमंग सिंघार है, सिंधिया नहीं है।
जो जा रहे हैं, वे डर गए हैं
इंदौर लोकसभा मतदान को लेकर सिंघार बोले कि इंदौर की जनता खुद अपना वोट तय करें। नोटा समर्थन को लेकर सिंघार ने कहा कि कांग्रेस के इंदौर में वोटर है। यहां कांग्रेस के उम्मीदवार को नियम विरुद्ध हटाया गया है। ऐसे में हमें यह फैसला लेना पड़ा। बीजेपी ज्वाइन करने वाले को लेकर सिंघार ने कहा कि जो जा रहे हैं, वह डर गए हैं। और कुछ लोग सत्ता के पद की लालच में जा रहे हैं। बाकी लोग कांग्रेस के साथ है। देश के अंदर 38-40% वोट पिछले चुनाव में मिल रहा है। आपके सामने प्रमाण है इतने वर्षों से कांग्रेस के साथ वोट बैंक है।