इंदौर में जीतू पटवारी बोले- पहले बूथ कैप्चर होते थे। अब प्रत्याशी ही कैप्चर हो रहा है
जीतू पटवारी बोले- भाजपा लगातार लोकतंत्र की हत्या किए जा रही है
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने निर्दलीय प्रत्याशियों को लेकर कहा कि उन्हें हमने बीजेपी से बचाया है उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि नामांकन वापस लेने का समय 3 बजे तक का था लेकिन 4 बजे तक चीजें चलती रही। कांग्रेस किसी को समर्थन नहीं देगी। भाजपा लगातार लोकतंत्र की हत्या किए जा रही है लेकिन यह स्थिति है कि किसी को चुनाव भी नहीं लड़ने दिया जा रहा है। सत्ता है तो अपनी मनमानी चल रही है। आज कांग्रेस का दायित्व बन चुका है कि बीजेपी को सबक सिखाना है।
जीतू पटवारी ने कहा कि पहले बूथ कैप्चर होते थे अब प्रत्याशी ही कैप्चर हो रहा है। यह लड़ाई भाजपा कांग्रेस की नहीं है। कांग्रेस अब चुनाव नहीं लड़ रही है। उसका चुनाव चिन्ह ही निकल गया। लेकिन यह लड़ाई अब न्याय की है। इंदौर की राजनीतिक अस्मिता की है। चुनाव का बहिष्कार हम नहीं करेंगे लेकिन हमारे पास नोटा का विकल्प है।
जीतू पटवारी ने कहा कि हमारे उम्मीदवार ने नाम वापस ले लिया है। हो सकता है उस पर राजनीतिक दबाव आया हो। उसकी कीमत लगी हो। अब उसे दोष देने से मतलब नहीं है। पटवारी ने कहा कि ताकत का एक नियम है वह ज्यादा समय तक किसी एक के पास नहीं रहती। इंदौर में कांग्रेस किसी निर्दलीय उम्मीदवार का समर्थन नहीं करेगी।जनता के पास नोटा का विकल्प है। कांग्रेस इंदौर में रैलियां करेंगी, सभाएं लेंगी और शहर की जनता से लोकतंत्र को बचाए रखने की मांग करेगी।