यूपी की हॉट सीटों पर अभी भी असमंजस की स्थिति, ख़बरों की माने तो अमेठी से कांग्रेस पुनः राहुल गांधी को मैदान में उतार सकती है

यूपी की अमेठी, रायबरेली और कैसरगंज में पांचवें चरण में होगा मतदान

अमेठी और रायबरेली में कांग्रेस जबकि कैसरगंज में बीजेपी को उम्मीदवार घोषित करना है

 

उत्तरप्रदेश। लोकसभा चुनाव का प्रचार पूरे देश मे चरम पर है। हर राजनीतिक पार्टी और हर उम्मीदवार अपने आपको बेस्ट बताने में लगा हुआ है। और जब भी राजनीति की बात होती है तो यूपी को कभी भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। राजनीतिक पार्टियों की ओर से देश की अधिकतर सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी गई है। दो चरण की वोटिंग भी खत्म हो गई है, लेकिन उत्तर प्रदेश की तीन सीटों पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। यह तीन सीट हैं अमेठी, रायबरेली और कैसरगंज। इन तीन सीटों में से दो अमेठी और रायबरेली में कांग्रेस को उम्मीदवार घोषित करना है, जबकि कैसरगंज में बीजेपी को उम्मीदवार घोषित करना है। तीनों सीटों पर नामांकन की आखिरी तारीख में अब सिर्फ चार दिन का वक्त बचा हुआ है।

क्या कह रही है अमेठी और रायबरेली सीट

अमेठी और रायबरेली सीट शुरुआत से ही गांधी परिवार के हिस्से आती रही है। हालांकि पिछले चुनाव में राहुल गांधी को स्मृति ईरानी से अमेठी में हार का सामना करना पड़ा था। इस बार अमेठी को लेकर चर्चा है कि कांग्रेस यहां से पुनः राहुल गांधी को मैदान में उतार सकती है लेकिन माना जा रहा है कि वो यहां से लड़ने के लिए तैयार नहीं है क्योंकि अगर वह वायानाड और अमेठी दोनों जगह से चुनाव जीत जाते हैं तो उन्हें एक सीट हर हाल में छोड़नी पड़ेगी। ऐसे में वो जहां की सीट छोड़ेंगे वहां के पार्टी कार्यकर्ताओं और वोटरों में गलत संदेश जाएगा। वहीं, सुनने में तो यह भी आ रहा है कि यूपी कांग्रेस के नेता प्रियंका गांधी को रायबरेली की सीट से चुनाव लड़ाना चाहते हैं। उन्होंने पार्टी हाईकमान के सामने प्रियंका के नाम का अनुरोध भी किया है। लेकिन माना जा रहा है कि प्रियंका इसके लिए तैयार नहीं है। प्रियंका का कहना है कि तीनों गांधी के संसद पहुंचने से गलत संदेश जाएगा। क्योंकि कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है। क्षेत्रीय दल ऐसा कर सकते हैं।

कैसरगंज में भाजपा है कंफ्यूज

कैसरगंज सीट को लेकर बीजेपी अभी तक उम्मीदवार तय नहीं कर पाई है। कैसरगंज से भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह सांसद है। बृजभूषण कई बार इस सीट से सांसद रह चुके हैं फिर भी बीजेपी को उम्मीदवार घोषित करने में समय लग रहा है। हालांकि बृजभूषण यहां पर लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं। हाल ही में उनका बयान भी सामने आया था जिसमें उन्होंने कहा था कि कैसरगंज से टिकट के लिए वह भी एक दावेदार है। हालांकि उन्होंने साथ में यह भी कहा था कि कैसरगंज में बीजेपी से जो भी लड़ेगा बंपर वोटो से जीत हासिल करेगा। गौरतलब है कि बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। हालांकि इस मामले में दिल्ली पुलिस अपनी जांच में बीजेपी सांसद को क्लीन चीट दे चुकी है। आरोपों को लेकर अदालत में सुनवाई चल रही है इसलिए भाजपा भी एहतियात से कदम रख रही है ताकि चुनाव में उसे किसी भी तरह का कोई नुकसान ना उठाना पड़े।

इन तीन सीटों पर पांचवें चरण में होगा मतदान

अमेठी, रायबरेली और कैसरगंज की सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को वोट डाले जाएंगे। 26 अप्रैल से ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 3 मई नामांकन की आखिरी तारीख है। ऐसे में कांग्रेस और भाजपा दोनों के पास अब मुश्किल से चार दिन का वक्त बचा है। कह सकते हैं कि एक से दो दिन में भाजपा और कांग्रेस अपने-अपने उम्मीदवार घोषित कर देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *