इंदौर। इंदौर ट्रक ऑपरेटर एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा 24 जनवरी को ड्राइवर्स डे मनाया गया, जिसमें चालक भाइयों का सम्मान पुष्प एवं उपहार देकर किया गया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रदीप शर्मा थे। इस दौरान चालकों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर भी आयोजित किया गया। यह समारोह 20 ट्रांसपोर्ट भवन ट्रांसपोर्ट नगर, इंदौर पर किया गया।
चालक दिवस पर एसोसिएशन के सहयोगी
सांघी ब्रदर्स इंदौर प्रा लिमिटेड, इस्माइल फ़ाऊंडेशन, ख़ुशी क्लीनिक, राही दृष्टि केंद्र तथा सेंट्रल लेब का विशेष सहयोग रहा। साथ ही सभी मोटर मलिकों, कर्मचारियों हम्माल भाइयों के लिए सेंट्रल लेब द्वारा स्वास्थ जांचे भी बिलकुल मुफ़्त में प्रदान कराई गई।
संस्था के वरिष्ठ सदस्यों का भी हुआ सम्मान
इस अवसर पर संस्था के सभी वरिष्ठ सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे। राजेन्द्र त्रैहन चेयरमैन, सी एल मुकाती अध्यक्ष, राजपाल सिंह भाटिया संरक्षक, अमरजीत सिंह भाटिया संरक्षक, सतिंदर सिंह अरोरा उपाध्यक्ष, अजीत हुरिय उपाध्यक्ष, दीपक खंडेलवाल कोषाध्यक्ष, मोहित डाबी, गुरचरण सिंह चन्नी, हरपाल होरा, सुभाष पारीख।