आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए चार अलग-अलग टीम काम कर रही थी
तीन आरोपी रितेश चंद्राकर, दिनेश चंद्राकर और महेंद्र रामटेके पहले ही गिरफ्तार हो चुके है
छत्तीसगढ़ के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्या मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी सुरेश चंद्राकर पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद से फरार था। बीजापुर के एसपी जितेंद्र सिंह यादव ने इसकी पुष्टि की है। इस मामले में बड़ा खुलासा ये हुआ है कि मुकेश चंद्राकर को आरोपियों ने बड़ी बेरहमी से मारा।
जनकारी के अनुसार, सुरेश चंद्राकर को कांग्रेस नेता बताया जा रहा है। जांच टीम आरोपी को अपने साथ बीजापुर ले जा रही है। पत्रकार मुकेश चंद्राकर मर्डर मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईपीएस मयंक गुर्जर के नेतृत्व में 11 सदस्यीय SIT का गठन किया गया है। सुरेश चंद्राकर को गिरफ्तार करने के लिए चार अलग-अलग टीम काम कर रही थी। सुरेश की पत्नी को भी पुलिस ने कांकेर जिले से अरेस्ट कर लिया है।
बता दें कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर मर्डर मामले में पुलिस पहले ही तीन आरोपी रितेश चंद्राकर, दिनेश चंद्राकर और महेंद्र रामटेके को गिरफ्तार कर चुकी है। पत्रकार की हत्या के बाद से ही मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर फरार चल रहा था। पुलिस ने सुरेश चंद्राकर के कुछ बैंक खातों को सीज कर दिया। सुरेश चंद्राकर के अवैध कंस्ट्रक्शन को प्रशासन ने जेसीबी चलाकर हटा दिया है। मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी ने रविवार देर रात हैदराबाद से सुरेश को गिरफ्तार कर लिया।