मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बोले- एक गांव का नाम खटकता है। वो नाम है मौलाना

प्रदेश के मुख्यमंत्री ने की उज्जैन जिले के तीन गांवों के नाम बदलने की घोषणा

गजनी खेड़ी पंचायत का नाम चामुंडा माता नगरी, मौलाना गांव का नाम विक्रम नगर और जहांगीरपुर का नाम जगदीशपुर होगा

उज्जैन। मध्य प्रदेश में भी गांवों के नाम बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है। कल प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उज्जैन जिले की 3 पंचायतों के नाम बदलने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर में सीएम राइस स्कूल का लोकार्पण करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि ये स्कूल पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से जाना जाएगा।

जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि एक गांव का नाम खटकता है। वो नाम है मौलाना। हमको तो समझ नहीं आया कि गांव का इस नाम से क्या संबंध है। नाम लिखो तो पेन अटकता है। गजनी खेड़ी पंचायत का नाम चामुंडा माता नगरी, मौलाना गांव का नाम विक्रम नगर और जहांगीरपुर का नाम जगदीशपुर होगा।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने रविवार को उज्जैन जिले की बड़नगर तहसील के गांव गजनी खेड़ी में चामुंडा धाम मन्दिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय ऊर्जा मंत्री प्रह्लाद जोशी, सांसद अनिल फिरोजिया और भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री यादव ने यह भी कहा कि जब हमारे देश में मुंबई और चेन्नई जैसे बड़े शहरों के नाम बदले जा सकते हैं, तो फिर हम अपनी पंचायतों के नाम क्यों नहीं बदल सकते? उन्होंने गजनी खेड़ी पंचायत को चामुंडा माता नगरी के नाम से पुकारे जाने की घोषणा करते हुए वहां विकास कार्यों के आदेश भी दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *