प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सरकार पर बोला हमला, सोशल मीडिया पर शेयर किए जमीन के कागजात

जीतू पटवारी बोले- मध्य प्रदेश में अब भाजपाई भ्रष्टाचार का कद महानायक से भी ऊंचा हो गया है

आरोप लगाया कि- प्रदेश के उप मुख्यमंत्री, पूर्व मंत्री, विधायक, आईएएस, आईपीएस सभी ने सेंट्रल पार्क में जमीनें खरीदी

भोपाल। भोपाल के चर्चित बिल्डर राजेश शर्मा पर हुई आईटी रेड के बाद अब चौंकाने वाले कई खुलासे हो रहे हैं। इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सरकार पर हमला बोला है। राजेश शर्मा के ठिकानों पर की गई छापेमारी के बाद राजनीति भी गर्मा गई है। इससे जुड़ी एक सूची रविवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने शेयर की है। इस सूची के अनुसार प्रदेश के उप मुख्यमंत्री, पूर्व मंत्री, विधायक, आईएएस, आईपीएस सभी ने सेंट्रल पार्क में जमीनें खरीदी है।

जीतू पटवारी ने यह भी दावा किया था कि परिवहन विभाग के आरक्षक सौरभ शर्मा की डायरी में भाजपा नेताओं और सरकार के मौजूदा व पूर्व मंत्रियों के नाम हैं, जिन्हें सार्वजनिक किया जाना चाहिए। कालेधन को जमीनों में लगाने और नियमों के विरुद्ध जमीनों की खरीद, फरोख्त में नेता, अधिकारी का गठजोड़ मजबूती से सामने आया है। उनके दावों के बाद प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया है। आरोप और प्रत्यारोप का दौर जारी है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि- मध्य प्रदेश में अब भाजपाई भ्रष्टाचार का कद महानायक से भी ऊंचा हो गया है! जहां खुद अमिताभ बच्चन जी को निर्माण की अनुमति नहीं मिली, वहां करप्शन की शूटिंग हो गई है! भोपाल के सेंट्रल पार्क में उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के बेटों, पूर्व परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह और विधायक सुदेश राय, कई बड़े अफसरों की भी जमीन है! मोहन सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी है, यह तथ्य बार-बार स्थापित होता जा रहा है! इसीलिए, मैं बार-बार लगातार दोहरा भी रहा हूं – यह “पर्ची” बहुत महंगी है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *