ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराया, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 की जीत हासिल

ऑस्ट्रेलिया टीम ने 10 साल बाद जीती बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज

टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की दौड़ से भी बाहर

भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के आज निराशाजनक खबर आई है। भारतीय टीम को आज सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट से हार मिली। इस हार के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 की जीत हासिल की है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 181 रन पर ऑलआउट हुई, जबकि भारत ने पहली पारी में 185 रन बनाए थे। इस तरह भारत को पहली पारी में 4 रन की बढ़त मिली थी। इस हार के साथ ही टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की दौड़ से भी बाहर हो गई है।

रविवार को मुकाबले के तीसरे दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 162 रन का टारगेट दिया, जिसे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ट्रैविस हेड 34 और ब्यू वेबस्टर 39 रन पर नाबाद रहे। इन दोनों के अलावा, उस्मान ख्वाजा ने 41 और सैम कोंस्टास ने 22 रन बनाए। भारत से प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 विकेट लिए। दिन के पहले सेशन में भारतीय टीम दूसरी पारी में 157 रन पर ऑलआउट हो गई।

भारतीय टीम दूसरी पारी में कप्तान जसप्रीत बुमराह के बगैर ही मैदान में उतरी
थी। बुमराह पीठ में जकड़न की समस्या से जूझ रहे हैं। उनकी जगह विराट कोहली ने कप्तानी की। भारत की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन विकेट लिए, जबकि सिराज को एक विकेट मिला।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने भारत को इस सीरीज में 10 साल के बाद हराया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया टीम ने 2014-15 के सीजन में एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम इंडिया से सीरीज जीती थी। इस सीरीज पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के साथ ही दुनियाभर की नजरे टिकी होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *