फिर चर्चा में आया विधानसभा 2 और विधानसभा 4 के भाजपा पार्षद से जुड़ा हुआ विवाद
जूनी इंदौर थाने पर विधानसभा 4 वार्ड क्रमांक 65 के पार्षद कमलेश कालरा ने की शिकायत
भाजपा पार्षद कालरा ने विधानसभा 2 के पार्षद जीतू यादव पर लगाए गए हैं हमले के आरोप
इंदौर। शहर में फिर एक बार विधानसभा 2 और विधानसभा 4 से जुड़ा हुआ विवादित मामला सामने आया है। आज भाजपा के एक पार्षद के घर पर हमला हो गया। कुछ बदमाशों ने वार्ड 65 के पार्षद कमलेश कालरा के खातीवाला टैंक स्थित घर में घुसकर उनकी मां और बेटे को घायल कर दिया। कालरा ने इसे लेकर भाजपा के ही दूसरे पार्षद जीतू यादव के लोगों पर आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले में सबूतों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
पार्षद कमलेश कालरा ने कहा कि पार्षद के लोगों ने मेरे घर में घुसकर मारपीट की। घटना की जानकारी मिलते ही कालरा समर्थकों ने बाजार बंद करा दिए। बता दें कि पार्षद कमलेश कालरा इंदौर-4 की भाजपा विधायक मालिनी गौड़ के नजदीकी माने जाते हैं। वहीं, पार्षद जीतू यादव इंदौर-2 के भाजपा विधायक रमेश मेंदोला के करीबी हैं।
एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि एमआईसी सदस्य जीतू यादव के लोगों ने पार्षद कमलेश कालरा के घर में घुसकर हमला किया। पूरे मामले की सीसीटीवी फुटेज चेक करने और विवादित ऑडियो की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।