दिल्ली में कल भी स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले थे
30 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में आज फिर स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। आज दिल्ली के डीपीएस आरके पुरम समेत कई स्कूलों को बम की धमकी वाले ईमेल मिले हैं। बम की धमकी मिलने की जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस की टीम स्कूलों में पहुंची हैं और जांच शुरू कर दी है। इससे पहले शुक्रवार यानी कल भी स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले थे। धमकी भरा मिले ई-मेल कहां से और किसने भेजा इसकी पुलिस जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, आज 30 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस के साथ अग्निशमन विभाग और बस स्क्वॉड ने जांच शुरू कर दी है। अभी तक कहीं से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने इसे फर्जी कॉल करार दिया। फिलहाल, पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की है।
बीते दिनों भी दिल्ली के कई स्कूलों को धमकी भरा ई-मेल आया था। सभी मामलों में दिल्ली पुलिस को अभी कोई बड़ी जानकारी नहीं मिली है। इस मामले में पुलिस आईपी पते से यह पता तो कर लेती है कि ईमेल किस देश के सर्वर आदि से भेजा गया है। लेकिन इसके आगे जांच नहीं बढ़ पाई है।