पीएससी फरवरी से लेकर अक्टूबर तक एग्जाम आयोजित करेगा
आयोग की ओर से कुल 15 परीक्षाओं के संभावित कार्यक्रम जारी किए गए
भोपाल। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने वर्ष- 2025 के लिए संभावित परीक्षा की तारीखों का एलान कर दिया है। पीएससी फरवरी से लेकर अक्टूबर तक एग्जाम आयोजित करेगा। राज्य सेवा मुख्य परीक्षा जून के पहले हफ्ते में होगी। 27 सब्जेक्ट के लिए असिस्टेंट प्रोफेसरों के खाली पद भरे जाएंगे। आयोग की ओर से कुल 15 परीक्षाओं के संभावित कार्यक्रम जारी किए गए हैं। 16 फरवरी 2025 को राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025 होगी।
एमपीपीएससी कैलेंडर में पूरे वर्ष में नियोजित 15 विभिन्न भर्ती परीक्षाएं शामिल हैं। ये परीक्षाएं विभिन्न क्षेत्रों में होती हैं, जिनमें से कुछ फरवरी की शुरुआत में और अन्य अक्टूबर के अंत में निर्धारित की जाती हैं। उल्लेखनीय परीक्षाओं में राज्य सेवा, वन सेवा और संस्कृति और मत्स्य पालन विभागों के तहत कई पद शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, आयोग ने उच्च न्यायालय के निर्देश के अनुपालन में मेडिकल स्पेशलिस्ट और रेडियोलॉजी स्पेशलिस्ट भर्ती के लिए आवेदन लिंक को पुनः खोल दिया है, तथा आवेदन के लिए एक विशिष्ट समय-सीमा भी निर्धारित की है।
एमपी पीएससी ने इसके पहले 2022 में पद निकाले थे, लेकिन उनकी भर्तियां 2025 में होगी। इंटरव्यू की शुरुआत 23 दिसंबर से हो पाएगी। स्टेट एलिजिबिलिट टेस्ट हो गया है। इसमें उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा के लिए पात्र होंगे। उच्च शिक्षा विभाग के कॉलेजों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर की वैकेंसी दो साल पहले दिसंबर 2022 में निकाली थी। करीब 1600 से अधिक पोस्ट पर भर्ती के लिए सिलेक्शन प्रोसेस जारी है।