इजरायल ने ईरान के सैन्य ठिकानों पर किए सटीक हमले, 7 मिसाइलें दागीं

इजरायल का बयान- हमने अब पलटवार किया है। हम अपने लोगों और देश को बचाने के लिए कुछ भी करेंगे

इजरायल की इस कार्रवाई से पश्चिम एशिया में बढ़ा तनाव, अमेरिका ने किया इजरायल के इस कदम का समर्थन

इजरायल ने ईरान के उन ठिकानों को निशाना बनाया है जहां से वो इजरायल पर हमले करता आया है

इजरायल ने ईरान की राजधानी तेहरान और करज शहर में स्थित कई सैन्य ठिकानों पर सटीक हमले किए। कम से कम 7 मिसाइलें दागीं। यह हमले ईरान की तरफ से लगातार हो रहे हमलों के जवाब में किए गए हैं। इजरायल की इस कार्रवाई से पश्चिम एशिया में तनाव और बढ़ गया है। अमेरिका ने इजरायल के इस कदम का समर्थन किया है। अधिकारियों के अनुसार, ईरान में हुए नुकसान की तत्काल कोई जानकारी नहीं मिली है। इजरायली सेना ने इस ऑपरेशन को “ईरान में सैन्य ठिकानों पर सटीक हमला” बताया है। हालांकि उन्होंने आगे की कोई जानकारी नहीं दी।

इजरायल ने कहा है कि उनके ऊपर पिछले कुछ समय से ईरान और उसके सहयोगियों की तरफ से लगातार हमले किए जा रहे थे। हमने अब पलटवार किया है। हम अपने लोगों और देश को बचाने के लिए कुछ भी करेंगे। इस हमले की जानकारी
अमेरिका को दे दी गई थी। यूएसए लगातार इस पर नजर बनाए हुए है। इजरायल ने ईरान के उन ठिकानों को निशाना बनाया है जहां से वो इजरायल पर हमले करता आया है।

आईडीएफ के प्रवक्ता ने कहा कि “इजरायल की रक्षा और आक्रमण क्षमताएं पूरी तरह से सक्रिय हैं। हम इजरायल और उसके लोगों की रक्षा के लिए जो भी आवश्यक होगा वह करेंगे।”

मीडिया सूत्रों के मुताबिक, इससे पहले ईरान के नेताओं ने अपने सशस्त्र बलों को संभावित इजरायली हमले की स्थिति में युद्ध के लिए तैयार रहने का आदेश दिया था। अधिकारियों ने कहा कि जवाबी कार्रवाई की सीमा काफी हद तक उन हमलों की गंभीरता और पैमाने पर निर्भर करेगी। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने सेना को संभावित इजरायली हमले का जवाब देने के लिए कई योजनाएं तैयार करने का निर्देश दिया है। ईरानी अधिकारियों ने कहा कि अगर इजरायली हमलों में बड़े पैमाने पर विनाश होता है तो ईरान जवाबी कार्रवाई करेगा। खामेनेई ने कथित तौर पर कहा कि अगर इज़राइल ने महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे या उच्च-रैंकिंग अधिकारियों को निशाना बनाया तो ईरान की प्रतिक्रिया अपरिहार्य होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *