मंकी पॉक्स को लेकर केंद्र अलर्ट, पीएम के प्रधान सचिव डॉ पी के मिश्रा ने की उच्चस्तरीय बैठक

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मंकी पॉक्स को ग्लोबल इमरजेंसी घोषित किया

केंद्र सरकार ने राज्यों के साथ बैठक कर इससे निपटने की तैयारी की

नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मंकी पॉक्स को ग्लोबल इमरजेंसी घोषित कर दिया है। कांगो और अफ्रीका के अन्य हिस्सों में इस बीमारी के फैलते संक्रमण के बाद यह फैसला लिया गया है। इसके साथ ही वायरस के संक्रमण पर रोक के लिए तत्काल कदम उठाए जाने की भी बात दुनियाभर में होने लगी है। भारत में भी मंकी पॉक्स को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट हो गया है। केंद्र सरकार ने राज्यों के साथ बैठक कर इससे निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है। जानकारी के अनुसार मंकी पॉक्स का अभी जो वायरस है, वो बहुत ज्यादा तेजी से फैलता है। सरकार की ओर से एयरपोर्ट्स और अस्पतालों को अलर्ट किया गया है। राज्यों के साथ बैठक में उन्हें भी इसको लेकर अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।

मंकी पॉक्स आमतौर पर 2-4 सप्ताह तक चलने वाला संक्रमण है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह के मुताबिक, पीएम के प्रधान सचिव डॉ पी के मिश्रा ने देश में एमपॉक्स को लेकर तैयारियों की स्थिति और सार्वजनिक स्वास्थ्य संबंधी उपायों की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। उच्चस्तरीय बैठक में बताया गया कि अभी तक देश में एमपॉक्स का कोई मामला सामने नहीं आया है। वर्तमान आकलन के अनुसार, निरंतर संक्रमण के साथ बड़े प्रकोप का जोखिम कम है। एमपॉक्स संक्रमण आमतौर पर अपने-आप में 2-4 सप्ताह तक चलने वाला संक्रमण है। एमपॉक्स के मरीज आमतौर पर सहायक चिकित्सा देखभाल और प्रबंधन से ठीक हो जाते हैं।

प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ पी के मिश्रा ने निर्देश दिया कि निगरानी बढ़ाई जाए और मामलों का शीघ्र पता लगाने के लिए प्रभावी उपाय किए जाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि प्रारंभिक निदान के लिए टेस्टिंग लैब्स के नेटवर्क को तैयार किया जाना चाहिए। वर्तमान में 32 प्रयोगशालाएं परीक्षण के लिए तैयार हैं। प्रधान सचिव ने निर्देश दिया कि बीमारी की रोकथाम और उपचार के लिए प्रोटोकॉल बड़े पैमाने पर प्रसारित किए जा सकते हैं। इसके बाद उन्होंने स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के बीच बीमारी के संकेतों और लक्षणों के बारे में जागरूकता अभियान एवं निगरानी प्रणाली को समय पर सूचित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

क्या है मंकी पॉक्स?

मंकी पॉक्स एक संक्रामक बीमारी है जो वायरस के संपर्क में आने से होती है। वायरस के शुरुआती लक्षण बुखार, सिरदर्द, सूजन, पीठ दर्द और मांसपेशियों में दर्द है। इसके बाद जब मरीज का बुखार उतर जाता है तब उसके शरीर पर चकत्ते आ जाते है। ये पूरे शरीर के अलग-अलग हिस्सों में फैल जाते हैं। संक्रमण आमतौर पर अपने आप ठीक हो जाता है। यह 14 से 21 दिनों के बीच रहता है। गंभीर मामलों में घाव पूरे शरीर और विशेष रूप से मुंह, आंखों और गुप्तांगों पर होते हैं। शरीर में यह वायरस आंख, श्वसन तंत्र, नाक या मुंह से प्रवेश कर सकता है। एमपॉक्स से संक्रमित मरीज के साथ लंबे समय तक और निकट संपर्क के माध्यम से इसका संक्रमण होता है।

 

#monkeypoxvirus

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *