इस बार 5 सितंबर को भोपाल में मनाया जाएगा ‘बेरोजगार शिक्षक दिवस’, नाराज युवा कर रहे हैं बड़े आंदोलन की तैयारी

शिक्षक बनने के लिए आंदोलन कर रहे युवाओं का भोपाल चलो अभियान

भोपाल। पांच सितंबर को हर वर्ष शिक्षक दिवस मनाया जाता है। यह दिन खासतौर पर डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सम्मान में मनाया जाता है, जिनका जन्म 5 सितंबर, 1888 को हुआ था। हर एक व्यक्ति ने अपने जीवन में शिक्षक दिवस मनाया ही होगा। लेकिन इस बार का शिक्षक दिवस प्रदेश की राजधानी में कुछ अलग होने जा रहा है। जानकारी के अनुसार शिक्षक बनने के लिए आंदोलन कर रहे युवा इस बार 5 सितंबर को ‘बेरोजगार शिक्षक दिवस’ मनाएंगे। इसके लिए भोपाल चलो का अभियान प्रारंभ हो गया है।

मध्य प्रदेश में भर्ती प्रक्रिया के ढीले रवैये से नाराज बेरोजगार युवा 5 सितंबर को भोपाल में बड़े आंदोलन की तैयारी में हैं, जिसमें शिक्षक भर्ती की मांग प्रमुख है।
मध्य प्रदेश में स्कूल में शिक्षकों के हजारों पद खाली है। उच्च माध्यमिक शिक्षक वर्ग 1 के अभ्यर्थी लगातार पद बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। यह दो चरणों की पात्रता परीक्षा पास कर सफल योग्य युवा है, लेकिन भर्ती 8720 पदों पर ही हो रही है और इसमें भी चार हजार करीब पद तो बैकलॉग के है। फ्रेश पद तो पांच हजार ही है। वहीं केवल इसी वर्ग के 21 हजार से ज्यादा पद स्कूलों में खाली है।

अब पांच सितंबर को बेरोजगार शिक्षक राजधानी की सड़कों पर उतरने जा रहे हैं।इस आंदोलन में शिक्षक से लेकर कई अन्य भर्ती परीक्षाओं को लेकर तंग उम्मदीवार एकजुट हो रहे हैं। इस दिन भोपाल में नाराज युवाओं का बड़ा आंदोलन हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *